भटियात में पीडब्ल्यूडी के डेढ़ करोड़ पानी

By: Aug 19th, 2019 12:21 am

चुवाड़ी-सिहुंता-द्रम्मण मार्ग पर 32 घंटे बाद दौड़ी छोटी गाडि़यां, लोग परेशान

चुवाड़ी -भटियात में बरसात के बरपे कहर से पीडब्ल्यूडी को डेढ़ करोड़ रुपए की चपत लगी है। बारिश के कारण मार्ग बाधित रहने से आम जनजीवन भी बुरी तरह प्रभावित होकर रह गया है। चुवाड़ी-सिंहुता- द्रम्मण मार्ग पर 32 घंटे से यातायात बाधित रहा। पीडब्ल्यूूडी विभाग की मशक्कत के बाद दूसरे दिन रविवार को मार्ग  छोटे वाहनों के लिए खोला जा सका, जबकि बड़े वाहनों की आवाजाही सोमवार वाद दोपहर तक होने की आशंका जताई जा रही है। लाहडू-वाया-बनीखेत- चंबा मार्ग पर वरयेउघार पूरी तरह से दलदला बनने से पिछले 35 घंटे से सड़क यातायात के लिए पूरी तरह से ठप्प रही। चुवाड़ी-ददरियाड़ा- मनहुता मार्ग ददरियाड़ा पुल के समीप 25मीटर का पोरशन  नस्तेनाबूत होने से रविवार की बाद दोपहर को ही मार्ग छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया। पीडब्ल्यूडी विभाग के मुताबिक चुवाड़ी- सिंहुता मार्ग पर 40 लाख रुपए चुवाड़ी-कालीघार-लाहडू मार्ग पर 35 लाख, लाहडू वाया बनीखेत मार्ग पर 30 लाख व चुवाड़ी- ददरियाड़ा मार्ग पर नुकसान का आकलन 40 लाख रुपए का नुकसान आंका गया है। बरसात से क्षेत्र के मार्गों की हालत दयनीय हुई है। अवरूद्ध मार्गों के चलते मणिमहेश यात्रियों सहित जिला चंबा पहुंचने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। उधर, पीडब्ल्यूडी एसडीओ कल्याण  का कहना है कि मूसलाधार बारिश से मार्गों को खासा नुकसान पहुचा है। इन मार्गों पर शीघ्र ही बडे़ वाहनों की आवाजाही के लिए पीडब्ल्यूडी पूरी तरह से प्रयासरत है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App