भटौली-घरेड़ रोड पर पत्थर गिरने से कार क्षतिग्रस्त

By: Aug 13th, 2019 12:19 am

बद्दी –दून विस क्षेत्र के तहत भटौली-घरेड़ रोड पर सफर करना जानलेवा साबित हो रहा है। बतातें चलें कि हलके की पहाड़ी पंचायतों के लोग रोजाना बद्दी आने जाने के लिए इस मार्ग का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन बारिश के मौसम में इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। स्थानीय लोगों निर्मल, संजय, राम प्रताप, सोनू, रूप राम, प्रीतम चंद, नंद लाल, कमल चंद, मुकेश, प्रिंस, विक्की, अमन, केतन, गोलू, गणेश दत्त, कृष्ण दत्त, निर्मला, सुनीता, रेखा आदि ग्रामीणों ने बताया कि भटौली-घरेड़ रोड पहाड़ी क्षेत्र के दर्जनों गांवों को बद्दी से जोड़ता है। रोजाना इस मार्ग पर सैकड़ों ग्रामीण दोपहिया व चौपहिया वाहनों से सफर करते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि बारिश के चलते इस मार्ग पर जगह-जगह से पहाडि़यां दरक रही हैं और पत्थर गिर रहे हैं। जिसके चलते इस मार्ग पर सफर करना जानलेवा बना हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि पहाडि़यों से पत्थर गिरने के चलते एक स्थानीय युवक की कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और वह हादसे में बाल-बाल बचा। लगभग 16 किलोमीटर का यह सड़क मार्ग एक तरफ से पहाडि़यों से घिरा है और दूसरी और नदी बहती है। ग्रामीणों ने बताया कि न तो इस मार्ग पर पहाडि़यों के किनारे डंगे लगे हैं और न ही कोई चेतावनी बोर्ड। पहाडि़यों के किनारे डंगे न लगे होने के कारण यहां लगातार जगह जगह स्लाइडिंग हो रही है और बड़े बड़े पत्थर पहाडि़यों से गिर रहे हैं। जिसके चलते इस मार्ग पर सफर करने वालों के लिए खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग उठाई है कि भटौली-घरेड़ मार्ग पर चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं और जहां ज्यादा स्लाइडिंग हो रही है वहां पर डंगे लगाए जाएं। ग्रामीण ने बताया कि जल्द ही वह एक लिखित मांग पत्र प्रशासन व दून विधायक को सौंपेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App