भदरोआ में चक्की ने मचाई तबाही

ठाकुरद्वारा -भदरोआ स्थित डेरा श्री जगत गिरि महाराज तथा श्री गुरु रविदास मंदिर को जाने वाली सड़क का 300 मीटर हिस्सा क्षेत्र में हुई भारी बरसात के चलते बह गया। बिजली के खंभे भी धराशायी हो गए । तेज बहाव के कारण हुए कटाव के चलते ढांगू स्थित चक्की पुल को भी खतरा पैदा हो गया है । रविवार सुबह  चार बजे चक्की खड्ड में आई बाढ़ से ढांगू पुल से रविदास मंदिर को जाने वाला मार्ग बह गया।  यह कटाव चक्की पुल के भी करीब पहुंच गया है, जिसके कारण पुल पर भी संकट के बादल मंडराना शुरू हो गए हैं। लोगों के अनुसार बिजली के बड़े खंभे गिरने से तारें पठानकोट-जालंधर हाई-वे मार्ग पर बिखर गईं, जिसके चलते कुछ देर के लिए मार्ग बंद हो गया। सड़क के दोनों तरफ गाडि़यों की लंबी-लंबी लाइने लग गईं।  बिजली बोर्ड के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर तारों को सड़क से हटाया।  चक्की खड्ड के किनारे पर श्री जगतगिरि महाराज का आश्रम व गुरु रविदास का विशाल मंदिर है । इसी मंदिर परिसर में एक स्कूल भी कार्यरत है । सड़क का 300 मीटर हिस्सा बहने से सफर रिस्की हो गया है।