भरमाड़ में मिले फतेहपुर से लापता बच्चे 

ट्रेन से जम्मू निकल गए थे दोनों, वापस भरमाड़ पहुंचने पर ट्रक ड्राइवर ने पहचाने

जवाली-हौरीदेवी -उपमंडल फतेहपुर से शनिवार से लापता दोनों लड़के साहिल व अभिषेक रविवार को भरमाड़ में सकुशल मिल गए हैं। फतेहपुर पुलिस ने परिजनों को साथ लेकर पूरी रात तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चला। रविवार सुबह बच्चों के गांव का एक व्यक्ति केवल सिंह भरमाड़ गया था, जिसने बच्चों को वहां बैठे देखा। केवल सिंह ने तुरंत इसकी सूचना बच्चों के अभिभावकों को दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम अभिभावकों को साथ लेकर भरमाड़ पहुंची और वहां से बच्चों को सकुशल फतेहपुर पहुंचाया। पुलिस ने बच्चों की स्टेटमेंट रिकार्ड कर ली है। एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने बताया कि दोनों बच्चों का मेडिकल करवाकर उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया है।  साहिल के बयान अनुसार उसके पास 400 रुपए   के नोट व 300 रुपए के सिक्के थे। वे दोनों मस्ती के लिए निकले तथा फतेहपुर से रैहन बस के माध्यम से पहुंचे। बाद में रैहन से बस से भरमाड़ रेलवे स्टेशन पहुंचे। भरमाड़ से पठानकोट की टिकट लेकर पठानकोट को चले गए तथा वहां से जम्मू के लिए टिकट ली। जम्मू से वापस पठानकोट पहुंचे तथा वहां से भरमाड़ ट्रेन के माध्यम से पहुंचे। भरमाड़ से वापस नूरपुर घूमने के लिए बैठे थे कि उन्हें गांव के ही ट्रक ड्राइवर ने देख लिया व परिजनों को सूचित किया।  डीएसपी देहरा व डीएसपी नूरपुर ने संयुक्त रूप से लड़कों की तलाश का जिम्मा संभाला था। पड़ोसी राज्यों के थानों में भी डिटेल भेजी थी। पुलिस के प्रयासों के बाद लड़के रविवार सुबह भरमाड़ से मिले।