भरमाणी के तीन दानपात्रों के खोले ताले

By: Aug 25th, 2019 12:22 am

भरमौर। मणिमहेश यात्रा के आरंभिक चरण में ही प्रशासन की ओर से शनिवार को भरमाणी माता मंदिर में स्थापित तीन दानपात्रों के ताले खोले है। इस दौरान इन दानपात्रों में एक लाख बीस हजार 950 रुपए की राशि प्राप्त की गई है। तहसीलदार भरमौर ज्ञान चंद की अगवाई और दो पुजारियों की देखरेख में यह प्रक्रिया संपन्न हुई है। जानकारी के अनुसार तहसीलदार भरमौर की अगवाई में एक कमेटी शनिवार को भरमाणी माता मंदिर पहुंची। इस दौरान कमेटी ने यहां तीन दानपात्रों के ताले खोले। टीम में तहसील कार्यालय के लिपिक अवनीश कुमार, पटवारी मलकौता सोनू राम, केवल सिंह और पुजारी पंकज कुमार और चौकस शर्मा शामिल रहे। इस दौरान दानपात्रों से निकाली गई राशि की मौके पर गिनती भी की गईं। जिनमें कुल एक लाख 20 हजार 950 रुपए की राशि प्राप्त हुई है। इस राशि में पांच-पांच सौ के 18, 200 के 15, 100 के 238, 50 के 469, 20 के 592, 10 के 4600 और पांच-पांच के 64 नोट समेत अन्य सिक्के शामिल है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App