भरोसा रखें, कदम चूमेगी कामयाबी

‘मिस इंडिया यूनाइटेड कॉन्टिनेंट्स’ श्रेया शंकर का हिमाचली युवतियों को संदेश

‘मिस इंडिया यूनाइटेड कॉन्टिनेंट्स 2019’ श्रेया शंकर का पूरा ध्यान ‘मिस यूनाइटेड कान्टिनेंट्स-2019’ का ताज जीतने पर है और इसके लिए वह भरपूर मेहनत भी कर रही हैं। बावजूद इसके, उन्होंने ‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ से विशेष इंटरव्यू के लिए समय निकाला। पेश हैं साक्षात्कार के मुख्य अंश…

दिव्य हिमाचल : अपनी सफलता से कितनी उत्साहित हैं और इससे आपके जीवन में क्या बदलाव आए?

श्रेया शंकर : अपनी सफलता से बेहद खुश हूं। इससे मेरी जिंदगी में बहुत बदलाव आया है। मेरा अपने ऊपर विश्वास बढ़ गया है। अब मैं समझ गई हूं कि जिंदगी में मेहनत करना कितना मायने रखता है।

दिव्य हिमाचल : इस कामयाबी का श्रेय आप किसे देती हैं?

श्रेया शंकर : इस कामयाबी का श्रेय मैं अपनी मां को देना चाहूंगी, क्योंकि यह उनका ही सपना था कि मैं एक दिन मैं मिस इंडिया बनूं। इसके

लिए मुझे उन्होंने ही प्रोत्साहित किया।

दिव्य हिमाचल : भविष्य में किस क्षेत्र में करियर बनाने की सोच रही हैं?

श्रेया शंकर : अभी मैं ‘मिस यूनाइटेड कोंटिनेंट्स-2019’ पर अपना पूरा ध्यान दे रही हूं। फिर देखते हैं आगे क्या होता है। 

दिव्य हिमाचल : आपके पदचिन्हों पर चलने की इच्छा रखने वाली हिमाचली युवतियों के लिए कोई संदेश?

श्रेया शंकर : मैं बस इतना कहना चाहूंगी कि हमेशा अपने दिल की सुनें और जिंदगी में वही करें, जो आपको खुशी देता हो। मैं भी आम परिवार से हूं। खुद पर विश्वास रखने से आप अपने सपने साकार कर सकती हैं।