भांदल वालीबाल…सलूणी कबड्डी चैंपियन

By: Aug 11th, 2019 12:26 am

सलूणी जोन की चार दिवसीय अंडर-19 खेलकूद में 407 खिलाडि़यों ने मनवाया प्रतिभा का लोहा

सलूणी – राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भांदल में आयोजित सलूणी जोन की चार दिवसीय अंडर- 19 खेलकूद प्रतियोगिता का शनिवार को विधिवत तरीके से समापन हो गया।  प्रतियोगिता के समापन मौके पर जिला मार्केट कमेटी चेयरमैन डीएस ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने प्रतियोगिता के दौरान विभिन्न वर्गों के मुकाबलों के विजेता व उपविजेता टीमों व खिलाडि़यों को पुरस्कृत करने की रस्म भी अदा की। समारोह के दौरान छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए। इस चार दिवसीय प्रतियोगिता में खो- खो में भजौतरा विजेता व तेलका उपविजेता रहा। बैडमिंटन में लाहरा विजेता व डांड उपविजेता रहे। कबड्डी में सलूणी ने किहार को हराकर ट्रॉफी जीती। वालीबाल में भांदल ने सलूणी को हराया। शतरंज प्रतियोगिता के मुकाबले में कांडी विजेता व सुंडला उपविजेता रहा। मार्च पास्ट की ट्रॉफी मेजबान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भांदल की झोली में गई। मुख्यातिथि डीएस ठाकुर ने अपने संबोधन में छात्रों को खेलकूद गतिविधियों में हिस्सा लेने को कहा। उन्होंने कहा कि खेलों में हिस्सा लेने से जहां प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा होती है , वहीं शरीर भी तंदुरूत होता है। उन्होंने पहली मर्तबा आयोजित सलूणी जोन की खेलकूद प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर आयोजन समिति की पीठ भी थपथपाई। उन्होंने प्रतियोगिता के मैस खर्च के लिए ग्यारह हजार और सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करने वालों को 1100 रुपए की राशि भेंट की। इस मौके पर आर्ब्जवर कैलाश चौहान, जोन प्रभारी फिंद्रो राम, वीर सिंह व भीलो राम समेत विभिन्न पाठशालाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।्र इस चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में तीस पाठशालाओं के 407 खिलाडि़यों ने विभिन्न मुकाबलों में दमखम दिखाया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App