भारत की इकॉनोमी 300 साल में सबसे मजबूत

By: Aug 24th, 2019 12:05 am

नई दिल्ली – देश की इकॉनोमी में मंदी की चर्चाएं चल रही हैं, लेकिन इस बीच इन्फोसिस के संस्थापक एनआर नारायणमूर्ति की अलग राय सामने आई है। उन्होंने मंदी जैसे संकट की बात से इनकार ही नहीं किया है, बल्कि उनका कहना है कि देश की अर्थव्यवस्था 300 साल में सबसे बेहतर है। इकॉनोमी की अच्छी स्थिति के चलते गरीबी को खत्म करने का अवसर और विश्वास पैदा हुआ है। मालवीय टेक्निकल यूनिवर्सिटी के एक कार्यक्रम में नारायणमूर्ति ने कहा, 300 सालों में पहली बार ऐसा आर्थिक माहौल पैदा हुआ है, जिससे विश्वास बना है कि हम गरीबी खत्म कर सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App