भारत रत्न वाजपेयी को शत-शत नमन

By: Aug 17th, 2019 12:12 am

ऊना-हमीरपुर में पुण्यतिथि पर याद किए पूर्व पीएम, जगह-जगह चला श्रद्धांजलि का दौर

बंगाणा -ग्र्रामीण विकास, पंचायती राज, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को पहली पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें देश का महान सपूत बताया। उन्होंने कहा कि वाजपेयी एक बेहद नम्र इनसान थे और वह अंहकार से कोसों दूर थे, यही वजह थी कि सभी पार्टियां उनका बराबर सम्मान करती थीं। तीन बार प्रधानमंत्री रहते हुए उन्होंने ऐसे फैसले लिए जिसने देश के विकास को नई दिशा दी। कंवर ने कहा कि मई 1998 में पोखरण में परमाणु परीक्षण कर उन्होंने भारत को परमाणु संपन्न राष्ट्र बना दिया। हिमाचल प्रदेश से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजयेपी को बेहद लगाव था और प्रधानमंत्री रहते हुए उन्होंने छोटे से पहाड़ी प्रदेश की उदारता के साथ मदद की और हिमाचल प्रदेश को औद्योगिक पैकेज दिया। ग्र्रामीण विकास मंत्री ने रोहतांग टनल को भी वाजपेयी की देन बताया और कहा कि टनल का काम पूरा होने के बाद लाहौल स्पिति 12 महीने प्रदेश के बाकी हिस्से से जुड़ा रह सकेगा।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App