भारी बारिश, उफान पर ब्यास

By: Aug 18th, 2019 12:20 am

 प्रशासन ने जारी किया अलर्ट, लोगों से नदी-नालों के किनारे न जाने की अपील

कुल्लू -कुल्लू जिला में शुक्रवार रात्रि से लगातार बारिश के चलते ब्यास नदी और इसकी सहायक नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया है। जिला दंडाधिकारी डा. ऋचा वर्मा ने एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों को नदी-नालों के समीप न जाने की सलाह दी है। बरसात के कारण पहाड़ों से पत्थर गिरने की आशंका के चलते लोगों से रात्रि के समय वाहनों का उपयोग न करने की भी अपील की गई है। उपायुक्त ने स्थानीय लोगों और जिला में आने वाले सैलानियों को पहाड़ों की ओर तथा नदी-नालों के समीप वाहन पार्क न करने की अपील की है। उन्होंने होटल मालिकों तथा स्थानीय लोगों से पर्यटकों को भारी बरसात के दौरान जिला की परिस्थितियों के बारे में जानकारी प्रदान करने को कहा है, ताकि वे सचेत रहंे और किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो। उन्होंने यात्रियों से मनाली से लाहुल की ओर यात्रा करने से परहेज करने को कहा है। उपायुक्त ने कहा कि किसी भी प्रकार की घटना अथवा आशंका की स्थिति में 1077 पर तुरंत सूचित करें, ताकि ऐहतियाती उपाय किए जा सके।  ब्यास में अत्यधिक जलस्तर के कारण पुल से सटा डंगा क्षतिग्रस्त हो गया है। उपायुक्त ने लोगों से यातायात को सुचारू व सुविधाजनक बनाए रखने के लिए सहयोग की अपील की है। उपायुक्त ने बताया कि मौसम विभाग ने दो दिन का अलर्ट जारी किया है,  जिसके चलते सभी को सतर्क रहने की आवश्यकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App