भाषण कंपीटीशन में बोहली स्कूल की तन्नवी फर्स्ट

भाषा एवं संस्कृति विभाग सोलन द्वारा संस्कृत दिवस की पूर्व संध्या पर श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता का आयोजन

सोलन -भाषा एवं संस्कृति विभाग सोलन द्वारा संस्कृत दिवस की पूर्व संध्या पर श्लोकोच्चारण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम संस्कृत भाषा को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया, जिसमें जिला सोलन के लगभग 25 स्कूलों के 75 छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम में वरिष्ठ साहित्यकार डा. पे्रमलाल गौतम ने बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे। जबकि समाजसेवी सत्येन शर्मा संस्थापक शिक्षा क्रांति व स्वच्छताग्रह सोलन विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में साहित्यकार डा. उमा दश्र भट्ट, डा. शंकर वाशिष्ट व डा. रामचंद्र नड्डा ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। सर्वप्रथम जिला भाषा अधिकारी कुसुम संघाईक ने मुख्यातिथि तथा उपस्थित अतिथिगणों का स्वागत किया तथा संस्कृत दिवस की महत्त्वता बताते हुए कहा कि यह श्रावणी मास की पूर्णिमा को आयोजित किया जाने वाला ऋषियों का पर्व है। वहीं भाषण प्रतियोगिता में बोहली कुमारी स्कूल की तन्नवी वर्मा ने प्रथम, गीता आदर्श विद्यालय सोलन के सौरभ ने द्वितीय, एमआरए डीएवी पब्लिक स्कूल कि माहिका ने तृतीय तथा ब्वायज स्कूल सोलन के अजय  सोलन ने संात्वना स्थान प्राप्त किया। वहीं, श्लोकच्चारण प्रतियोगिता में गीता आदर्श विद्यालय सोलन कि प्रियांशी व वंशिका ने प्रथम, रावमापा बोहली के नितेश व हर्षिता ने द्वितीय,  दयानंद आदर्श विद्यालय कंडाघाट कि मुस्कान व शुभंागनी  ने तृतीय, सनातन धर्म वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सोलन कि तमन्ना व काजल ने नकद पुरस्कार तथा एथेना पब्लिक स्कूल सोलन ने प्रोत्साहन पुरस्कार प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों को श्रीमद्भगवत गीता वितरित की गई। इस अवसर पर मुख्यातिथि डा. पे्रमलाल गौतम ने कहा कि संस्कृत भाषा से संस्कारों का विकास होता है। संस्कृत भाषा प्ररेणादायी है और इसको व्यवहार में लाने से संस्कार पल्लिवत होगें तथा बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि प्रतियोगिताओं में भाग लेना ही बड़ी उपलब्धि है।