भुट्टिको ने बांटे पुरस्कार

कुल्लू -भुट्टिको देश में एक प्रतिष्ठित ब्रांड के तौर पर स्थापित हो चुका है और अब अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी इसकी मांग हो रही है। यह बात उपायुक्त डा. ऋ चा वर्मा ने बुधवार को शमशी स्थित भुट्टिको के सभागार भुट्टिको वीवर्ज के संस्थापक स्व. ठाकुर वेद राम की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता करते हुए कही।  उपायुक्त ने कहा कि सहकारिता के क्षेत्र में भुट्टिको एक मिसाल बनकर उभरा है, जहां हजारों लोग इससे जुड़े हैं और अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह सराहनीय है कि भुट्टिको ने गुणवत्ता को लेकर कभी समझौता नहीं किया है और उपभोक्ता को कतई सोचने की आवश्यकता नहीं कि उत्पाद अव्वल है या नहीं। उन्होंने कहा कि किसी भी संस्थान के लिए विश्वसनीयता स्थापित करना और इसे बनाए रखना बहुत आवश्यक होता है। उपायुक्त ने कहा कि भुट्टिको में बनने वाली शॉल और टोपी ने न केवल डिजाइन और गुणवत्ता को लेकर अंतरराष्ट्रीय पहचान बनाई है, बल्कि इनका सीधा संबंध हमारी संस्कृति से जुड़ चुका है। देश के किसी भी कोने में यहां टोपी अथवा शॉल उपलब्ध हो जाती है और उपयोग करने पर कोई भी कह देता है कि यह कुल्लवी टोपी है, जो हमारे लिए गौरव की बात है। उपायुक्त ने कहा कि भुट्टिको वीवर्ज टोपी और शॉल के आकर्षक डिजाइनों के अलावा बहुत से अन्य उत्पाद भी तैयार कर रहा है ,जो बाजार में काफी प्रचलित हैं। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोगों को इस प्रकार की सहकारी समितियों के साथ जुड़ना चाहिए और स्थानीय उत्पादों का समुचित उपयोग कर अपनी आजीविका को बढ़ाना चाहिए। उन्होंने भुट्टिको से अपने उत्पादों के आउटलेट विदेशों में भी स्थापित करने का सुझाव दिया। उपायुक्त ने इस मौके पर चेयरमैन गोविंद प्रसाद सिमरे, चेयरमैन सुरेश ठाकुर, ओडि़सा सहकारी बैंक की चेयरपर्सन इंदरा नंदा तथा गुरुग्राम से आए साहित्यकार अशोक जैन को अंतराष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किए। इसी प्रकार संतोष कुमार, प्रदीप ठाकुर, श्याम टंडन, हरंबस लाल, दीपक चंद शर्मा, किशन चंद महादेवलिया, डा. पीडी लाल व सीमर संतोष को राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किए।  इससे पूर्व, उपायुक्त ने इस अवसर पर पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर उनको श्रद्धांजलि भी अर्पित की। भुट्टिको के चेयरमैन सत्य प्रकाश ठाकुर ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और संस्था की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि जल्द ही स्विट्जरलैंड और अन्य देशों में भी भुट्टिको उत्पादों के आउटलेट स्थापित किए जाएंगे।