भूत ने किया महिला को फोन

एक व्यक्ति को पुलिस ने नशीला पदार्थ रखने के आरोप में गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसका फोन भी जब्त कर लिया। लेकिन उसके मोबाइल नंबर से आरोपी की पत्नी को कॉल की गई। उस समय आरोपी हिरासत में था, जबकि पुलिस कॉल करने से इनकार करती रही। आखिर आरोपी की पत्नी के फोन का रिकार्ड निकाला गया। इसमें पाया गया कि आरोपी के फोन से उसकी पत्नी को कॉल की गई थी। अदालत ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं। आरोपी को तीन जून को गिरफ्तार किया गया था। अदालत की टिप्पणी में यह कहा गया कि जब यह स्पष्ट हो गया है कि आरोपी के रिमांड पर होने के दौरान उसकी पत्नी को कॉल किया गया था। ऐसे में यह भी साफ है कि पुलिस कस्टडी में मोबाइल होने की स्थिति में आरोपी यह कॉल कर नहीं सकता था। वहीं, पुलिस की तरफ से भी फोन करने से इनकार किया जा रहा है तो फिर क्या यह फोन कॉल ‘भूत’ ने किया और अगर यह कॉल आरोपी द्वारा की गई है तो यह पूरी तरह पुलिस महकमे की खामी है। अदालत का कहना था कि फोन कॉल का सच सामने आने पर अन्य तथ्य भी खुल जाएंगे। अदालत ने जमानत याचिका को भी खारिज कर दिया है।