भोटा बस अड्डा बना डस्टबिन

By: Aug 18th, 2019 12:12 am

टैक्सी यूनियन के सदस्य बोले, दुकानदार सुबह और रात के समय चोरी छिपे फेंकते हैं कूड़ा

भोटा —नगर पंचायत भोटा बस अड्डा एक बार फिर कूड़े के ढेर में तबदील होने लगा है। प्रशासन को इसकी कानोकान खबर नहीं है। इतने वर्ष बीतने के बावजूद भोटा बस अड्डे में कूड़े की समस्या का कोई हल नहीं निकला है। भोटा बस अड्डे के पुराने शौचालय के पास कूड़े का ढेर लगा है, पर सफाई कर्मचारी भी कूड़ा नहीं उठाता है। देवभूमि टैक्सी युनियन के प्रधान दीपक चौहान का कहना है कि बस स्टैंड के पास टैक्सी स्टैंड भी है। जहां पर पुराने शौचालय के पास दुकानदार गंदगी फैला रहे हंै। वहीं आज देवभूमि टैैक्सी यूनियन के चालकों ने हिमाचल परिवहन निगम के खिलाफ नारेबाजी भी की। टैक्सी यूनियन के सदस्यों मंे अतुल, अशौक, बलराज, सोनु, अमरजीत, सुभाष, जगीर सिंह, सोनु आदि ने बताया कि भोटा बस अड्डे में हिमाचल परिवहन निगम ने जो सफाई कर्मचारी रखा है, वह बस अड्डे की ठीक ढंग से सफाई नहीं करता। वहीं हिमाचल परिवहन निगम ने भोटा बस अड्डे में अपने डास्टबिन तो लगाए हंै, पर फिर भी दुकानदार सुबह और रात के समय चोरी छिपे कूड़े को फेंकते हैं। वहीं हिमाचल परिवहन ने बस अड्डे पर जो नया शौचालय स्थापित किया है, उस पर भी लिखा है, जो भी दुकानदार कूड़ा फेंकते हुए पकड़ा गया  तोे एक हजार रुपए जुर्माना वसूल किया जाएगा। हिमाचल परिवहन निगम की यह मुहिम भी फेल साबित हुई। भोटा बस अड्डे मे ंपनप रही गदगीं की वजह से कोई भी व्यक्ति  यहां पांच मिनट तक खड़ा नही रह सकता। देवभूमि टैक्सी युनियन के सदस्यों का कहना है कि अगर कोई व्यक्ति इस कूड़े के ढेर के पास दस मिनट से ऊपर खड़ा रहता है तो उसे उचित ईनाम दिया जाएगा। व्यापार मडंल के प्रधान सन्नी शर्मा का कहना है कि सभी दुकानदार अपनी दुकानो में डास्टबिन रखें। इस मामले नगर पंचायत अध्यक्षा सर्वजीत कौर का कहना है कि सफाई कर्मचारी कूड़ा कर्कट उठाने के लिए रखे गए हैं। जिस भी दुकानदार ने डास्टबिन में कूड़ा कर्कट डाला होता है, उसे सफाई कर्मचारी उठाते हंै। हिमाचल परिवहन निगम के आरएम विवेक लखनपाल का कहना है कि जो दुकानदार कूड़ा फेंकते है व भोटा नगर पचांयत के अधीन आते है। नगर पंचायत ऐसे दुकानदारों के खिलाफ  कड़ी कार्रवाई अमल में लाए। वही सफाई कर्मचारी अगर कूड़ा नहीं उठा रहा है। उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App