मंडी कालेज में एबीवीपी के नारे

By: Aug 22nd, 2019 12:20 am

मांगें मनवाने को परिषद ने किया प्रदर्शन, प्रिंसीपल के जरिए सीएम को भेजा ज्ञापन

मंडी –अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की मंडी इकाई ने बुधवार को वल्लभ कालेज मंडी में शिक्षा क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं के संदर्भ में धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने के साथ ही एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने वल्लभ कालेज प्राचार्य के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी सौंपा। एबीवीपी की प्रमुख मांग छात्र संघ चुनाव बहाली की रही। इसके अलावा परीक्षा परिणामों में अनियमितताओं को दूर कर परीक्षा परिणाम समय पर घोषित करने, क्लस्टर विश्वविद्यालय के स्थायी परिसर का निर्माण कार्य जल्द शुरू करने, इसी सत्र से कक्षाएं शुरू करने और विश्विद्यालय को राज्य विश्वविद्यालय का दर्जा देने की मांग उठाई। यहां बता दें कि एबीवीपी ने लंबित मांगें पूरी करने के लिए राज्य स्तरीय आंदोलन का ऐलान किया है। इसमें परिषद की सभी कालेजों की इकाइयां प्रदर्शन कर रही हैं। इसके तहत ही इसमें 21 अगस्त को सभी महाविद्यालयों में धरना प्रदर्शन किया व प्रधानाचार्य के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया। अब 23 अगस्त को सभी इकाइयों में मुंह में काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया जाएगा। 26 से 27 अगस्त 24 घंटे की सांकेतिक भूख हड़ताल की जाएगी। 29 अगस्त को सभी महाविद्यालयों में प्रधानाचार्य व हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय कृषि व बागबानी विश्वविद्यालय में कुलपति का घेराव किया जाएगा। चार सितंबर को सभी इकाइयों में रैली निकाली जाएगी। सात सितंबर को प्रदेश में पूर्ण शिक्षा बंद किया जाएगा। 10 व 11 सितंबर को जनप्रतिनिधियों का घेराव किया जाएगा। आंदोलन के माध्यम से विद्यार्थी परिषद अपनी मांगों को मनवाने का काम प्रशासन व प्रदेश सरकार से करेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App