मंडी को मांगा नगर निगम का दर्जा

मंडी -नागरिक सभा मंडी ने मंडी शहर को अब तक नगर निगम का दर्जा न देने को लेकर रोष प्रकट किया है। नागरिक सभा मंडी की शुक्रवार को सभा के अध्यक्ष ओम प्रकाश कपूर की अध्यक्षता में हुई बैठक में इसे लेकर चिंता प्रकट की गई। बैठक में सभा के अध्यक्ष ओम प्रकाश कपूर व सदस्यों ने कहा कि नगर परिषद मंडी कई बार इस विषय में प्रस्ताव पारित कर राज्य सरकार को भेज चुकी है, लेकिन अब तक इस विषय में कुछ नहीं हुआ है। उन्होंने  कहा कि 29 अगस्त विधान सभा में शहरी विकास मंत्री सरवीन चौधरी ने अपने बयान में कहा है कि सरकार अब सोलन और पालमपुर को भी नगर निगम बनाने पर विचार कर रही है, जिससे स्पष्ट हो जाता है कि मंडी एक बार फिर से अनदेखी का शिकार हो रहा है।  उन्होंने कहा कि नागरिक सभा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से यह निवेदन करती है कि मंडी को नगर निगम का दर्जा दिया जाए। बैठक में रविकांत कपूर वरिष्ठ उपाध्यक्ष, टीपी कपूर, पीसी बिष्ट, महेंद्र मल्होत्रा, सुरंेद्र शर्मा और चंपा शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।