मंडी में एबीवीपी का हल्ला बोल

मंडी –अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मांगों को लेकर वल्लभ कालेज मंडी में मुंह पर काली पट्टी बांध कर प्रदेश सरकार के खिलाफ  प्रदर्शन किया। एबीवीपी के विभाग कार्यालय मंत्री अबू गोयल ने बताया कि छात्र संघ चुनाव बहाल किए जाएं,निजी विश्वविद्यालय और मेडिकल कालेजों में व्याप्त भ्रष्टाचार व जबरन फीस वसूली पर लगाम लगाई जाए। इसके अलावा परीक्षा परिणामों में अनियमितता को दूर कर परीक्षा परिणाम समय पर घोषित किए जाएं, एसएमसी व आउटसोर्स के माध्यम से भर्ती युवाओं के साथ धोखा है। इस पर लगाम लगाई जाए। बागबानी विश्वविद्यालय नौणी और कृषि विवि पालमपुर में छात्रों से ली जा रही अत्यधिक फीस वृद्धि को कम किया जाए तथा क्लस्टर विश्वविद्यालय मंडी को राज्य विश्वविद्यालय बनाया जाए व कक्षाएं इसी सत्र से शुरू की जाएं।