मंडी में तिरंगे को सलाम

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर स्कूलों में चला रंगारंग कार्यक्रमों का दौर

गागल। स्वतंत्रता दिवस पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टावां में हर्षोल्लास एवं नई ऊर्जा से परिपूर्ण उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल स्टाफ  और विद्यार्थियों के साथ नगर परिषद नेरचौक की पार्षद सुमन चौधरी, रूपलाल चौधरी, रीता चौधरी, एसएमसी प्रधान वीना कुमारी एवं स्थानीय जनता भी उपस्थित रही। प्रधानाचार्य नीलम लखनपाल ने तिरंगा फहराकर तिरंगे को सलामी दी।

सरकाघाट। उपमंडल  स्तरीय 73वां स्वतंत्रता  दिवस  समारोह  राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) सरकाघाट के मैदान में धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर  मुख्यातिथि उपमंडलाधिकारी (ना.) बालकृष्ण ने अमर  शहीद ज्योति पर श्रद्धासुमन अर्पित करने के उपरांत ध्वजारोहण  किया और हिमाचल पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, स्काउट और गाइड, एनएसएस  सहित  स्कूलों की मार्चपास्ट टुकडि़यों  का निरीक्षण किया

रिवालसर । रिवालसर में स्वतंत्रता दिवस नायब तहसीदार किशोर ठाकुर की अध्यक्षता में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के भूतपूर्व सैनिकों  ने भाग लेते हुये कार्यालय ग्राम पंचायत लोअर रिवालसर के प्रांगण में तिरंगे को सलामी दी। इस मौके पर रिवालसर भूतपूर्व सैनिक संस्था के प्रधान मोहनलाल, कैप्टन पदमनाभ, प्रधान रिवालसर संजय कुमार, पूर्व प्रधान तेज सिंह, प्रदेश पटवारी कानूनगो संघ के अध्यक्ष हेमराज, नरेश फौजी, घनश्याम ठाकुर, हलका पटवारी बालक राम सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

गोहर । राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गोहर में आयोजित किए गए उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता के अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें व्यापार मंडल गोहर की टीम नें कड़े मुकाबले में स्थानीय प्रशासन की टीम को हराकर शानदार जीत दर्ज की। मुख्यातिथि अमित शर्मा के निर्देशानुसार दोनों टीमों में 14-14 प्रतिभागियों ने भाग लिया। व्यापार मंडल गोहर की ओर से अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार रमेश शर्मा तथा प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार कृष्ण कुमार ने बतौर कैप्टन के रूप भूमिका निभाई।

जोगिंद्रनगर। उपमंडल जोगिंद्रनगर का 73वां स्वतंत्रता दिवस समारोह पुराना मेला ग्राउंड के प्रांगण में बडे धूमधाम से मनाया गया। समारोह में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे एसडीएम जोगिंद्रनगर अमित मैहरा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट्स एवं गाइड सहित विभिन्न स्कूलों के बच्चों की परेड का निरीक्षण किया तथा प्रस्तुत भव्य मार्च पास्ट की सलामी ली। इसके बाद एसडीएम ने अपना संदेश दिया तथा विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इसके बाद स्थानीय राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, राजकीय महाविद्यालय जोगिंद्रनगर, गुरुकुल पब्लिक स्कूल, वैदिक पब्लिक स्कूल, माऊंट मौर्य पब्लिक स्कूल, न्यू क्रिसेंट पब्लिक स्कूल, भारतीय पब्लिक स्कूल, शांति निकेतन पब्लिक स्कूल, अनन्या एवं पार्टी तथा ट्रू टोन म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट अकादमी के बच्चों ने देश भक्ति से ओत प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

पंडोह। 239 ट्रांजिट आर्मी कैंप पंडोह में स्वतंत्रता दिवस व राखी त्योहार एक साथ बड़ी धूमधाम से मनाया गया । ट्रांजिट आर्मी कैंप पंडोह के कमान अधिकारी कर्नल एनके शर्मा ने बताया कि कैंप में राखी त्योहार व स्वतंत्रता दिवस मनाया है।  इस अवसर पर कर्नल विजिंदर कादयान मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इस मौके पर डिफेंस वूमेन वेलफेयर एसोसिएशन से आशा ठाकुर व उनकी सहयोगी महिलाएं,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मंडी से लगभग 15 छात्रा, आयुर्वेदिक हॉस्पिटल पंडोह से पूजा शर्मा, शाहपुजी कंपनी के  कमर्चारी अपने परिवार के साथ इस आर्मी कैंप में फौजी भाइयों के साथ राखी का त्योहार व स्वतंत्रता दिवस मनाने आए।

पद्धर। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जो जनहितैषी घोषणाएं की हैं वह सराहनीय हैं तथा साथ ही इस बात का प्रमाण हैं कि भाजपा सरकार का प्रत्येक निर्णय प्रदेश की आम जनता के हितों को समर्पित है । यह शब्द  पद्धर से पत्रकारों को जारी एक वक्तव्य में भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य चंदन पंडित ने कहे। प्रदेश के हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए लिया जाता है ।  

उरला। उपमंडल पद्धर ग्राम पंचायत उरला में 73वां स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। समारोह में पंचायत प्रधान रेखा देवी व उपप्रधान पूर्ण चंद ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की व अपनी पंचायत  के प्रांगण में  ध्वजारोहण किया।  इस अवसर पर पंचायत के सभी वार्ड सदस्य सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे ।  

गोहर । राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गोहर में गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यकारी एसडीएम अमित शर्मा ने पुलिस, होमगार्ड सहित स्कूली बच्चों से सलामी लेकर देश के उन वीर सपूतों को याद किया, जिन्होंने इस देश को आजाद करनें में अपनें प्राणों तक की आहूति दे डाली। इस मौके  पर विभिन्न स्कूलों के बच्चों नें रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के अंत में मुख्यअतिथि नें प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर नायब तहसीलदार कृष्ण कुमार, खंड विकास अधिकारी निशांत शर्मा, एसडीओ पीडब्ल्यूडी चमन ठाकुर, एसडीओ विद्युत दीनानाथ, व्यापार मंडल गोहर के अध्यक्ष एंव वरिष्ठ पत्रकार रमेश शर्मा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

30 लाख से बनेगा पंचायत समिति विश्राम गृह

सुंदरनगर।   विधायक राकेश जम्वाल ने सुंदरनगर में लगभग 30 लाख रुपए की लागत से निर्मित किए जाने वाले पंचायत समिति विश्राम गृह का शिलान्यास किया तथा हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत सुंदरनगर में 50 और  डैहर में 138 महिलाओं को निःशुल्क गैस कृनैक्शन वितरित किए। इसके बाद जवाहर पार्क में जनसभा को संबोधित करते हुए राकेश जम्वाल ने कहा कि विश्राम गृह के निर्मित होने से पंचायत प्रतिनिधियों तथा अन्य लोगों को सुंदरनगर में ठहरने की बेहतर व्यवस्था उपलब्ध होगी । इस मौके पर प्रदेश भाजपा अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ महामंत्री नितिन, सुंदरनगर भाजपा महामंत्री जितेंद्र, जिला परषिद सदस्य नीलम सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।