मंदिरों में गूंजे मंगल गीत

By: Aug 25th, 2019 12:29 am

कृष्ण जन्माष्टमी पर उमड़ी भीड़, कृष्ण भजनों से लगी रौनक

भुंतर -भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाने वाला जन्माष्टमी का त्योहार देवभूमि कुल्लू में धूमधाम से मनाया गया। जिला भर के देवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ी तो दिन भर यहां पर रौनक रही। इस बार दो दिन तक जन्माष्टमी त्योहार मनाया जा रहा है और ऐसे में गत दिन के बाद शनिवार को भी उत्सव मनाया गया। जिला की रूपी घाटी के साथ अन्य स्थानों में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन दिन भर किया गया, तो रात को भजन-कीर्तन का दौर भी चला। घाटी के देवालयों में गोविंदा आला रे, जय कन्हैया लाल की, श्याम मुरारी की जय, वृंदावन का कृष्ण कन्हैया, बड़ी देर भई नंदलाला, श्याम नाम रस बरसे, श्याम चरण मन भाये, कृष्णा हैं शक्ति, कौन कहते हैं भगवान आते नहीं आदि कृष्ण भजनों की मधुर धुनों पर गूंजने लगे। लोगों ने आराध्य देवी-देवताओं का आशीर्वाद लिया तो कृष्ण और विष्णु मंदिरों में विशेष चहल-पहल रही। इसके अलावा भक्तों ने जन्माष्टमी का उपवास भी रखा। देवसमाज से जुड़े जनप्रतिनिधियों की मानें तो जन्माष्टमी पर भगवान कृष्ण के व्रत से भक्तों की मनोकामना पूरी होती हैं और विशेष कृपा बरपती है। भक्तों के लिए विशेष प्रसाद व फलाहार भी बांटे गए तो अनेक स्थानों पर विशेष भंडारों का भी आयोजन रखा गया है। भुंतर स्थित राधा कृष्ण मंदिर में भागवत कथा का आयोजन किया गया। जिला के दियार, कुल्लू और मणिकर्ण के देवालयों में भक्तों ने प्रसाद स्वरूप फलाहार भी चखा। दियार में त्रियोगी नारायण मंदिर में देर शाम को कार्यक्रम आरंभ हुआ। मंदिर समिति के प्रधान राजन शर्मा ने बताया कि हर साल यहां पर विशेष कार्यक्रम होता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App