मकान पर गिरा पेड़; दो की मौत, पांच घायल

By: Aug 19th, 2019 12:20 am

नारकंडा में बारिश ने मचाई तबाही, प्रशासन सहित मौके पर पहुंचे विधायक राकेश सिंघा

नारकंडा –ऊपरी शिमला में पिछले दो दिन से लगातार बारिश ने भारी तबाही मचाई है। विकास खंड नारकंडा की ग्राम पंचायत सिहल नारकंडा के कौंथडी गांव के साथ बाबाग में बारिश के कारण मकान पर पेड़ गिरने से 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य पांच लोग घायल हो गए। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस चौकी नारकंडा से थाना प्रभारी कुमारसैन के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके के लिए रवाना हुई और घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से सड़क तक पहंुचाकर अस्पताल भेजा। डीएसपी अभिमन्यू वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मकान में एक ही परिवार के 7 लोग रहते थे उनमंे से 2 की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि 5 लोग घायल हो गए। मृतकों में अर्जुन बुद्धा सुपत्र केहर सिंह, छेलिरिया नेपाल उम्र 19 वर्ष व सान बहादुर सुपुत्र मान बहादुर छेलिरिया नेपाल उम्र 52 वर्ष है। हादसे में बल बहादुर, रमन पुन, रनवीर, सन लाल और कृष्णा घायल हुए जिन्हें सिविल अस्पताल ठियोग में भर्ती करवाया गया है। ठियोग कुमारसैन के विधायक राकेश सिंघा तथा नायब तहसीलदार कुमारसैन ने घटना स्थल पर जाकर घटना का जायजा लिया और प्रशासन की तरफ  से मृतकों के परिवार को पांच पांच हजार रुपए की फौरी रहत प्रदान की। विधायक राकेश सिंघा ने कहा कि यह दुखद घटना है। उन्होंने मृतकों के परिवार वालों को सांत्वना दी और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। वहीं, इस प्राकृतिक दुर्घटना पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर, भाजपा नेता संदीपनी भारद्वाज, कांग्रेस नेता दीपक राठौर, हरीश भ्रोटा, बीडीसी हरीदत भ्रोटा, कांग्रेस जिला सचिव नरेश कैंथला सहित स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों ने गहरा दुख प्रकट किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App