मच गया शोर सारी नगरी रे….

By: Aug 24th, 2019 12:22 am

रामपुर में हर्षाेल्लास से मनाया जन्माष्टमी पर्व, स्कूली बच्चों ने राधाकृष्ण की वेशभूषा में दी शानदार प्रस्तुतियां

रामपुर बुशहर –रामपुर बुशहर में जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। शहर में स्थित विभिन्न स्कूलों के नन्हें मुन्ने बच्चों ने राधा कृष्ण की वेशषभूषा में शानदार प्रस्तुतियां देकर खूब वाहवाही लूटी। इस अवसर पर सनशाईन पब्लिक स्कूल रामपुर में भी रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बच्चों ने राधा व कृष्ण की वेशभूषा में पेश किये गए नृत्य को दर्शदीर्घा मे खूब सराहा गया। स्कूल प्राचार्या सुषाम मखैक ने सभी को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी तथा हिंदु धर्म के अनुसार जन्माष्टमी के पर्व की महत्वता को बताया। इसके अलावा स्प्रिंग डेल पब्लिक स्क्ूल रामपुर में भी जन्यअष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल प्रायार्य मनीष आनंद ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इसके पश्चात बच्चों ने स्कूल परिसर में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित कर खूब तालियां बटोरी। इस अवसर पर एचके आनंद, रजनी ठाकुर व अध्यापक वर्ग के अलावा अभिभावक भी मौजूद रहे। वहीं कमला मेमोरियल पब्लिक स्कूल रामपुर में जन्माष्टमी पर्व का त्यौहार धूमधाम से मनाया। स्कूल में इस दौरान रंगोली का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल के टैगोर सदन ने पहला स्थान झटका। गांधी सदन ने दूसरा और नेहरू सदन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर स्कूल संस्थापिका नीना शर्मा ने सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों को बधाई दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App