मणिमहेश में 20 हजार भक्तों ने लगाई पवित्र डुबकी

By: Aug 24th, 2019 12:03 am

चंबा में बूंदाबांदी के बीच छोटे न्हौण को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

भरमौर – मणिमहेश झील में पवित्र स्नान के बाद पूजा अर्चना करते भक्त

भरमौर- मणिमहेश यात्रा के छोटे शाही न्हौण में हल्की बारिश के बीच शिव भक्तों ने डल झील में आस्था की डुबकी लगाई है। इसी के साथ ही छह सिंतबर तक चलने वाली मणिमहेश यात्रा का भी आगाज हो गया है। अनुमान के मुताबिक शुक्रवार को डल झील में 20 हजार के करीब यात्रियों ने पवित्र स्नान किया है। जानकारी के अनुसार शुक्त्रवार को सुबह आठ बजकर नौ मिनट पर यात्रा का छोटा न्हौण आरंभ हो गया है और यह शनिवार सुबह आठ बजकर 39 मिनट तक यह चलेगा। हालांकि बीते दिनों बारिश का असर यात्रा पर साफ देखने को मिला है और जन्माष्टमी के पवित्र स्नान पर पिछले वर्षों की तुलना में इस मर्तबा श्रद्धालुओं की संख्या कम रही। हालांकि मौसम खुलने के बाद रोजाना यात्रियों की भीड़ डल झील की ओर रुख कर रही है। शुक्रवार को दिन भर यात्रियों की टोलियां डल झील की ओर निकलती रहीं। वहीं, शाम के वक्त श्रद्धालुओं की संख्या में भारी इजाफा हुआ है। लिहाजा उम्मीद की जा रही है कि शनिवार को भी हजारों की तादाद में शिवभक्त पवित्र डल झील में आस्था की डुबकी लगाएंगे। उधर, एडीएम भरमौर पीपी सिंह का कहना है कि यात्रियों का डल झील की ओर जाने का क्रम जारी है। प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं को हरसंभव सहायता प्रदान करने का प्रयास कर रहा है।

एसडीएम ने जांचे हालात

एसडीएम भरमौर मनीष सोनी शाही छोटे न्हौण के मद्देनजर व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए गुरुवार को ही डल की ओर रवाना हो गए थे। शुक्रवार को एसडीएम ने यात्रा के विभिन्न पड़ावों पर पहुंच कर स्थिति देखी और व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App