मनाली में अटल की स्मृतियां संजोएगी सरकार

कुल्लू -वन, परिवहन, युवा सेवाएं और खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा है कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का महान व्यक्तित्व और उनके आदर्श आने वाली पीढि़यांे को भी सदैव प्रेरित करते रहेंगे। इसके लिए उनकी स्मृतियों, संस्मरणों, ऐतिहासिक निर्णयों और उपलब्धियों को संजोने की आवश्यकता है। इस दिशा में प्रदेष सरकार महत्वपूर्ण कदम उठाएगी और विशेषकर मनाली में उनकी स्मृतियों को संजोया जाएगा, क्योंकि वह इस पर्यटक स्थल को अपना दूसरा घर मानते थे। शुुक्रवार को वाजपेयी की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य पर मनाली के अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं संबंधित खेल संस्थान में आयोजित विशेेष कार्यक्रम में गोविंद सिंह ठाकुर ने यह जानकारी दी। खराब मौसम के कारण मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के इस कार्यक्रम में न पहुंचने पर गोविंद सिंह ठाकुर ने इसकी अध्यक्षता की। मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अटल स्मृति समारोह को संबोधित किया। वन मंत्री ने बताया कि मनाली के रामबाग में अटल बिहारी वाजपेयी की भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी, जिस पर लगभग 40 लाख रुपये की धनराशि का प्रावधान किया गया है। इस अवसर पर वन मंत्री ने विभिन्न युद्धों में वीरता पुरस्कारों से अलंकृत सैनिकों के परिजनों को विषेष रूप से सम्मानित किया। इनमें महावीर चक्र से अलंकृत कर्नल पृथी चंद, लेफिटनेंट कर्नल कुषाल चंद, तेनजिन फुंचोग, वीर चक्र से अलंकृत सूबेदार मेजर भीम चंद और तोबगे राम के परिजन शामिल रहे। परम विषिष्ट सेवा मैडल एवं अति विषिष्ट सेवा मैडल से अलंकृत सेवानिवृत लेफिटनेंट जनरल भूपिंद्र सिंह, रोहतांग सुंरग के मुख्य अभियंता ब्रिगेडियर केपी पुरूषोत्तम, बीआरओ के कमांडर कर्नल उमाशंकर, सासे के कमांडिंग आफिसर कर्नल दिनेश दीक्षित, आईटीबीपी केंद्र बबेली के कमांडेंट कुशल कुमार और एसएसबी केंद्र शमषी के सब इंस्पेक्टर जंगराज सिंह को भी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया।