मलेशिया में नौकरी के नाम पर ठगी

By: Aug 23rd, 2019 12:40 am

दाड़लाघाट में कबूतरबाजी का शिकार हुए पांच नौजवान

दाड़लाघाट – पुलिस थाना दाड़लाघाट के तहत क्षेत्र के पांच युवक कबूतरबाजी के शिकार हुए हैं। जानकारी के अनुसार, शावग गांव के गोपाल चंद व चंद्र प्रकाश, नवगांव के मनोज कुमार, मनलोग बड़ोग निवासी मुकेश कुमार व मनोज कुमार कबूतरबाजी का शिकार हुए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि गांव डवारू के अजय गौतम ने उन्हें मलेशिया में नौकरी दिलवाने का दिलासा दिया। इस एवज में सभी से 80-80 हजार रुपए भी ऐंठ लिए। उन्होंने शिकायत में कहा कि जब वीजा उनके पास पहुंचा था तो यह सर्विस नहीं, बल्कि टूरिस्ट वीजा था। हालांकि वे विदेश चले गए और मलेशिया पहुंचकर अजय गौतम को फिर से फोन किया। इस बार अजय गौतम ने उनकी अपने दोस्त से बात करवाई। वह नौकरी के लिए उन्हें मलेशिया से 400 किलोमीटर दूर ले गया। जब वे संबंधित स्थान पर पहुंचे तो वहां उस तरह की कोई कंपनी ही नहीं थी। ठगी का एहसास होने पर युवकों ने अपनी आपबीती परिजनों को सुनाई। इसके बाद परिजन जैसे-तैसे उन्हें वापस लाए। उन्होंने शिकायत में कहा कि जब अजय से पैसे लौटाने लेने की बात की तो उसने साफ इनकार कर दिया। इसके बाद 10 अगस्त को उनकी अजय के साथ दाड़लाघाट में हुई एक मुलाकात के दौरान काफी नौक-झोंक हुई। थाना दाड़लाघाट में उसने पुलिस के कहने पर उन्हें 75-75 हजार के चेक दे दिए। 12 अगस्त को उन्हें दोबारा थाना बुलाया गया और उनसे ये चेक वापस ले लिए गए। उनका आरोप है कि उन्होंने 13 अगस्त को पुलिस थाना दाड़लाघाट में शिकायत की थी, लेकिन अभी तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। उधर, इस बारे में डीएसपी दाड़लाघाट पूण चंद ठकराल का कहना है कि इस बारे में शिकायत मिली है। मामले की छानबीन की जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App