मल्हार उत्सव में गूंजेंगे गीत

By: Aug 26th, 2019 12:33 am

देवसदन कुल्लू में 28 को सूत्रधार कला संगम करेगा आयोजन

मनाली -रविवार को सूत्रधार भवन सरवरी में कार्यकारिणी की बैठक हुई, जिसमें मल्हार उत्सव को लेकर चर्चा की गई।  सूत्रधार कला संगम इस बार 28 अगस्त को अपना 12वां सूत्रधार मल्हार उत्सव मनाएगा,जो कि देवसदन कुल्लू के सभागार में आयोजित किया जाएगा। संस्था के अध्यक्ष दिनेश सेन ने बताया कि मल्हार उत्सव में केवल वर्षा ऋतु के गीतों पर आधारित गीत-संगीत व नृत्य का समावेश रहेगा। इस मल्हार उत्सव में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त आगरा घराने की प्रसिद्ध शास्त्रीय गायिका निधि नारंग, जो कि अंबाला से विशेष रूप से इस उत्सव में अपनी प्रस्तुति देंगी। उन्होंने बताया कि उत्सव में डा. सुधीर शर्मा, जो कि रेडियो तथा दूरदर्शन के उच्च श्रेणी के गजल गायक, पदम विभूषण पंडित विरजू महाराज के शिष्य अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त प्रख्यात कत्थक नृत्यकार पंडित तापश देवनाथ कोलकाता से अपनी प्रस्तुतियां देंगे। मल्हार उत्सव में सूत्रधार कला संगम के संगीत अकादमी के प्राचार्य पंडित विद्यासागर शर्मा के शिष्य इस कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देंगे।  उन्होंने बताया कि मल्हार उत्सव 28 अगस्त को शाम पांच बजे से  रात्रि नौ बजे तक चलेगा। बैठक में संस्था अध्यक्ष दिनेश सेन सहित वरिष्ठ उपाध्यक्ष यनिंद्र कपूर, उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, महासचिव सुंदर श्याम, वित्त सचिव विजय गोयल, प्रेस सचिव राजेश शानू, सचिव मोनिका सागर, मंजू लता शर्मा, नाटक प्रभारी अतुल गुप्ता, भंडार प्रभारी तिलक राज, संगीत सहप्रभारी प्रदीप कपूर, यशोदा शर्मा, वित्त सहसचिव जोगेंद्र ठाकुर, नाटक सहप्रभारी केतन वर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App