महंगी गाडि़यों के तीनों मालिक बेरोजगार

By: Aug 16th, 2019 12:01 am

जवाली के तीन युवक गिरफ्तार, 12वीं पास शातिर हाईटेक तरीके से करवाते थे नकल

जवाली – पुलिस कांस्टेबल भर्ती कांड में अभी तक पुलिस जवाली से तीन युवकों को गिरफ्तार कर चुकी है, जिनमें रूस्तम अली निवासी दरकाटी, सोनू जरियाल निवासी कुठेड़ा व रजत निवासी भनेई शामिल हैं। तीनों ही युवक 12वीं पास हैं तथा इनके माता-पिता खेतीबाड़ी का कार्य करते हैं। इस गोरखधंधे में संलिप्त लोग पैसों के लालच में हाईटेक तरीके से नकल करवाकर या फिर उनकी जगह अन्य को बैठाकर पास करवाते थे, जिसकी एवज में डेढ़ से दो लाख रुपए वसूल किए जाते थे। इसमें संलिप्त युवकों की लगातार परतें खुल रही हैं तथा जवाली से भी अभी तक तीन युवक पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं। इसके बावजूद अभी और कई युवक पुलिस की गिरफ्त में होंगे। सूत्रों के अनुसार जो भी लोग विक्रम के साथ थे, वे सभी बेरोजगार होने के बाद भी महंगी गाडि़यों के मालिक थे। आखिरकार उनके पास महंगी गाडि़यां कहां से आती हैं, जबकि माता-पिता की आमदन से तो घर का खर्चा भी पूरा नहीं हो पाता। पूरा दिन महंगी गाडि़यों के घूमना व महंगे होटलों में खाना खाने का शौक पाले हुए थे। पुलिस को अभी सरगना के मास्टरमाइंड जवाली निवासी 34 वर्षीय विक्रम की तलाश है, जिसके लिए गठित विशेष जांच दल हिमाचल के अलावा बाहरी राज्यों में दबिश दे रहा है। तीन दिन बीत जाने के उपरांत भी पुलिस को मास्टरमाइंड का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। मास्टरमाइंड की तलाश में जुटी टीम मास्टरमाइंड के दोस्तों सहित अन्य करीबियों से भी पूछताछ कर रही है, लेकिन उसका कोई भी सुराग नहीं मिल रहा है। मास्टरमाइंड को ढूंढने में पुलिस टीम के भी पसीने निकल रहे हैं। अभी तक पुलिस को मास्टरमाइंड की कॉल लोकेशन भी पता नहीं चल पाई है। जवाली में कई अकादमियां भी खुली हैं, जो कि युवकों को भर्ती हेतु फिजिकल व लिखित टेस्ट की तैयारियां करवाती हैं, जिनके द्वारा हर भर्ती में युवाओं के भर्ती होने के दावे किए जाते हैं, लेकिन इस कांड के उजागर होने से इन अकादमियों पर भी शक की सूई घूमती है कि आखिरकार हर भर्ती में उनके सेंटर से ट्रेनिंग लेने वाले पांच से दस युवा कैसे सिलेक्ट हो जाते हैं।

पुलिस भर्ती फर्जीबाड़ा : अकादमी संचालकों से की जाए पूछताछ

बुद्धिजीवियों के अनुसार अकादमी संचालकों से भी पूछताछ होनी चाहिए। डीआईजी संतोष पटियाल ने कहा कि पुलिस हर पहलू की गहनता से जांच कर रही है। जवाली से अभी तक तीन युवकों को अरेस्ट किया गया है, जबकि मास्टरमाइंड विक्रम की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि अभी कई अन्य युवाओं की भी गिरफ्तारी हो सकती है। जल्द ही मास्टरमाइंड भी पुलिस गिरफ्त में होगा। उन्होंने कहा कि इस सरगना के तार कहां-कहां जुडे़ हैं व कौन-कौन इसमें संलिप्त है, उनका पता लगाया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App