महामारी से बचाव के लिए ऐतिहात बरतने के निर्देश 

By: Aug 22nd, 2019 12:02 am

चंडीगढ़ – पंजाब के स्थानीय निकाय संबंधी मंत्री ब्रह्म मोहिंद्रा ने पिछले कुछ दिनों से पड़ी भारी बारिश के मद्देनजर राज्य में खास तौर पर निचले इलाकों में बीमारी फैलने की हर संभावना को खत्म करने के लिए व्यापक उपाय यकीनी बनाने की हिदायत दी। इस संबंध में विभाग की तैयारी का जायजा लेने के लिए अपने कार्यालय में उच्च स्तरीय मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए ब्रह्म मोहिंद्रा ने अधिकारियों को खुले सिवरेज होल्ज को ढकने की हिदायत दी, जिससे इसको पीने वाले पानी की पाइपों में जाने से रोका जा सके। ज्यादातर शहरों में पानी का स्तर घटने पर तसल्ली प्रकट करते हुए मंत्री ने अधिकारियों को यह भी हिदायत दी कि पानी भरने से बचने के लिए निचले इलाकों को दिनरात निगरानी अधीन रखा जाए और पानी की तुरंत निकासी की जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App