महिला से मारपीट पर एक्शन लें डीजीपी

By: Aug 21st, 2019 12:01 am

हमीरपुर  – भोरंज स्थित घुमारवीं में अपने मायके आई तृप्ता देवी के साथ पड़ोसी द्वारा की गई मारपीट के मामले में कोई कार्रवाई न हो पाने पर मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से कड़ा संज्ञान लिया गया हे। मुख्यमंत्री के एडिशनल सेक्रेटरी ने डीजीपी हिमाचल को इस मामले में जरूरी एक्शन लेने का आग्रह किया है। यहां यह बताना जरूरी है कि पीडि़ता के पिता उधम सिंह की ओर से इस मामले की शिकायत महिला आयोग व सीएम को भी भेजी गई थी। उधम सिंह का आरोप है कि स्थानीय पुलिस ने इस मामले में अपनी ड्यूटी सही तरीके से नहीं की और मामले को लटकाया जाता रहा, जबकि उनकी बेटी को पड़ोसी ने बुरी तरह से पीटा था। उनका यह भी आरोप है कि उनकी बेटी के सिर पर चोटें आने से उसके सिर की नसें भी ब्लाक हुई हैं, जिसका इलाज करवाने के लिए उन्हें टीएमसी और पीजीआई चंडीगढ़ जाना पड़ा। उनका कहना है कि वह हमीरपुर में पुलिस के बड़े अधिकारियों से भी मिल चुके हैं, लेकिन फिर भी दूसरे पक्ष पर कार्रवाई नहीं की गई। आरोप है कि चार जुलाई को यह घटनाक्रम हुआ था और 19 अगस्त तक लगभग डेढ़ माह में भी पुलिस ने मामले में कोई इन्क्वायरी नहीं की। इस मामले में क्रॉस केस पुलिस में ने रजिस्टर किया है। उधम सिंह का कहना है कि उसकी बेटी को बेवजह मारा गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App