मां का डूडल बनाकर जीते 30 हजार डालर

पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप देगा गूगल, स्कूल को भी 50 हजार डालर का इनाम

गूगल ने इस साल के-12 (किंडर गार्डन से लेकर 12वीं तक) स्टूडेंट्स के साथ डूडल फॉर गूगल प्रतियोगिता की शुरुआत की थी, जिसमें प्रतिभागियों को गूगल के होम पेज पर अपने आर्टवर्क को पेश करने का मौका दिया गया था। इस कॉम्पिटिशन में जीतने वाले स्टूडेंट्स को होमपेज पर अपने डूडल को फीचर करने के अलावा इनाम जीतने का भी अवसर मिला। खास बात यह है कि अब कंपनी ने साल 2019 के इस कॉन्टेस्ट के विनर के नाम की घोषणा भी कर दी है। इस डूडल की घोषणा एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए की गई, जिसमें जिमी फेलन समेत गूगल के जजों ने अरैंत्जा पेना पोपो नाम की टीनेजर को 2019 के डूडल फॉर गूगल का विनर घोषित किया। अरैंत्जा के डूडल ने करीब 2,22,000 स्टूडेंट्स को पछाड़कर यह जीत हासिल की। इस डूडल के पीछे की भावना थी कि हमें जो मिलता है, हम उसे ही वापस करते हैं। बता दें कि गूगल ने इस भावुक डूडल को अपने होमपेज पर डिस्प्ले किया। इसे स्मार्टफोन और पीसी दोनों पर देखा जा सकता है। इस कॉम्पिटिशन को जीतने पर अरैंत्जा को 30,000 डालर (21,43 641 रुपए) की कालेज स्कॉलरशिप भी दी गई है। इसके साथ ही अरैंत्जा के हाई स्कूल के लिए 50,000 डालर (35,72,736 रुपए) का टेक्नोलॉजी पैकेज भी दिया गया है। अरैंत्जा ने कहा, मैं इस डूडल को अपनी मां से रिलेटेड बनाना चाहती थी। उन्होंने बहुत त्याग किया है।