माउंट मंजारो फतह करेंगी सनावर स्कूल कीहोनहार

स्कूल की सात छात्राओं के साथ दो शिक्षक भी चढ़ेंगी पहाड़

धर्मपुर(सोलन) – दि लारेंस स्कूल सनावर के विद्यार्थी व अध्यापक नया इतिहास रचने वाले हैं। स्कूल की नौ सदस्यों की टीम दुनिया की दूसरी तथा अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी माउंट मंजारो को फतह के लिए बुधवार को रवाना हुई है। इस नौ सदस्यीय टीम में सात छात्राएं और दो महिला अध्यापक शामिल हैं। सनावर स्कूल का यह दल 10 से 17 अगस्त  के मध्य किलिमंजारो की चोटी को फतह करेंगे। सबसे बड़ी बात यह है कि इस चोटी पर फतह करने के लिए छात्राओं ने अपने कदम बढ़ाए है। बताया जा रहा है कि वर्ष 2013 में भी स्कूल के विद्यार्थियों ने माउंट एवरेस्ट पर चढ़कर एक नया इतिहास रचा था, लेकिन अब स्कूल अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी माउंट मंजारो पर चढ़कर नया इतिहास रचने वाला है। बुधवार को सुबह प्रार्थना सभा में स्कूल के मुख्य अध्यापक विनय पांडे ने 15 से 17 आयु वर्ग की नौ सदस्यों के दल को अफ्रीका महाद्वीप के तंजानिया में माउंट किलिमंजारो को फतह करने के लिए रवाना किया है। इस टीम में महिका गोयल, कशिश पठानिया, मेगन भागीरथी, रोशनी, ईशमप्रीत कौर आहुजा, अवंति अग्रवाल, अनन्या पंचहार  के साथ दो महिला अध्यापक प्रिया झिगन व प्रिया ढिल्लों शामिल हैं।  किलिमंजारो को फतह करने वाले सदस्य अपने साथ भारत का झंडा तथा स्कूल का झंडा ले जाएंगे। इस अवसर पर कुमारी सुरभि असिस्टेंट कमिश्नर इनकम टैक्स पंचकूला ने अपने स्कूल में अपने जिंदगी के अनुभवों को साझा किया।