माजरा में अंडर-14 कन्या खेलकूद प्रतियोगिता शुरू

पांवटा साहिब -माजरा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 36वीं पांच दिवसीय जिला स्तरीय अंडर-14 कन्या खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। इस प्रतियोगिता में 14 खंडों की टीमें  हिस्सा ले रही हैं। इसमंे बैडमिंटन, वालीबाल, कबड्डी, हैंड बॉल, चैस, बास्केटबाल, जूड़ो, खो-खो, एथलेटिक्स व सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रतिस्पर्धाएं आयोजित होंगी। कफोटा, नाहन, शिल्ला, सुरला, संगड़ाह, राजगढ़ सतौन, माजरा, शिलाई, बकरास, नारग, सराह, ददाहू आदि खंडों की टीमें यहां पर इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही हैं। इस प्रतियोगिता के लिए छोटे-छोटे बच्चों में खेलकूद के प्रति उत्साह दिखा। प्रतियोगिता में लगभग 700 कन्याएं भाग ले रही है तथा 150 के करीब ऑफिशियल और शिक्षक पहंुचे हैं। प्रतियोगिता का शुभारंभ शिक्षा उपनिदेशक विपिन कुमार, एसओ देवेंद्र दत्त शर्मा, सोना देवी व चंद्रकला व स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान विजेश गोयल ने किया हालांकि सुबह प्रतियोगिता के ओपेनिंग सेरेमनी में बारिश ने खलल जरूर डाला, लेकिन दोपहर बाद खेलें आरंभ हो सकी। एडीपीओ जिला सिरमौर मीना बाम, पंकज सकलानी, सुरजीत, पीईटी संघ के महासचिव सतीश कुमार, धर्मेंद्र चौधरी आदि ने बताया कि यह टूर्नामेंट पांच दिवसीय है तथा माजरा स्कूल के मैदान में अंडर 14 जिला स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है जिसमें 700 कन्याएं हिस्सा ले रही हैं व इस प्रतियोगिता में विजेता टीमों को राज्यस्तरीय खेलने का मौका मिलेगा तथा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता की तैयारी के लिए भी माजरा में कैंप आयोजित किया जाएगा। उन्होंने सरकार से भी गुजारिश कि जिस तरह से मिडल स्कूलों में पीईटी की पोस्ट खत्म कर दी गई है उसके लिए भी सरकार को ध्यान देना चाहिए, जो विद्यालय अपग्रेड हुए हैं उसमें डीपी पोस्ट अति शीघ्र भरनी चाहिए। आने वाले समय में छात्राओं व छात्रों को खेलकूद के लिए सरकार की तरफ  से प्रोत्साहन दिया जा रहा है तथा, जो कि खेलकूद व खिलाडि़यों के लिए अच्छी बात है। बच्चे निचले स्तर से ही प्रतियोगिता सीखकर अच्छे लेवल पर राज्य स्तरीय, नेशनल इंटरनेशनल खेलों में हिस्सा लेकर देश-प्रदेश जिला का नाम अच्छा करेंगे। इस दौरान अनेक  गणमान्य लोग मौजूद रहे।