मास्टरमाइंड ने दौड़ाई पुलिस

पुलिस भर्ती घोटाला…पांच दिन बाद भी विक्रम का कोई सुराग नहीं, मामले में अभी तक 24 गिरफ्तारियां

जवाली -हिमाचल कांस्टेबल लिखित भर्ती परीक्षा में बच्चों को गारंटीशुदा पास करवाने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड विक्रम को पकड़ने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। मास्टरमाइंड को पकड़ने के लिए विशेष जांच दल हिमाचल के अलावा हरियाणा, राजस्थान व पंजाब में भी दबिश दे रही है, लेकिन हर जगह अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं। चार दिन का समय बीत जाने के उपरांत भी उसका कोई अता-पता नहीं है। युवाओं से पुलिस भर्ती, जेबीटी व  क्लर्क की लिखित परीक्षा पास करवाने की एवज में छह से आठ लाख रुपए लिए जाते थे।  पांच दिनों से विक्रम पुलिस की आंखों में धूल झोंक रहा है। अभी तक इस मामले में 24 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं, लेकिन बड़ा गिरोह अभी भी बाहर है। गिरफ्तार युवा तो पैसों के लालच में आकर नकल करने या सॉल्वर बनकर अंदर बैठकर किसी अन्य की जगह पेपर देते थे, जो व्यक्ति पुलिस की आंखों में धूल झोंक सकता है तो अन्य कोई भी उसकी बातों के जाल में फंस सकता है। सूत्रों के अनुसार अभी तक जवाली से ही दस युवाओं की गिरफ्तारी हो चुकी है तथा खुफिया तंत्र अभी भी छानबीन कर रहा है। जो भी युवा गिरफ्तार हो रहे हैं, वो सब जमा दो पास हैं तथा उनके माता-पिता कृषक हैं। ऐसे में गिरफ्तार युवाओं ने रातोंरात अमीर होने की चाह पाल ली और विक्रम के झांसे में आकर गिरोह में शामिल हो गए। मास्टरमाइंड विक्रम की गिरफ्तारी के उपरांत ही बड़े गिरोह का खुलासा होग। इस बारे में डीआईजी संतोष पतियाल ने कहा कि मास्टरमाइंड विक्रम की तलाश जारी है।  उन्होंने कहा कि अभी तक 24 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं तथा आगे और भी होंगी।