मिनी बस खाई में समाईसात की मौत, 25 जख्मी

By: Aug 26th, 2019 12:01 am

श्रीनगर -जम्मू-कश्मीर में राजौरी थान्नामंडी तहसील के मुगल रोड स्थित मेगी मोड़ पर रविवार को एक ओवर लोड मिनी बस खाई में गिर गई। हादसे में शाहदरा शरीफ की जियारत पर आ रहे सात तीर्थयात्रियों की मौत हो गई, जबकि मिनी बस में सवार 25 अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है, जबकि गंभीर रूप से घायल 11 लोगों को इलाज के लिए जम्मू भेजा गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया हादसे का कारण मिनी बस के ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है। हादसे का शिकार सभी लोग पुंछ जिले के रहने वाले हैं। पुलिस के अनुसार पुंछ जिले के खनेत्र इलाके से एक मिनी बस में सवार हो कर 32 तीर्थयात्री शाहदरा शरीफ की जियारत के लिए जा रहे थे। मिनी बस जब पुंछ थन्नामंडी मुगल रोड स्थित मेगी मोड़ पहुंची, तो एक तीखे मोड़ पर चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया और मिनी बस करीब 500 फुट गहरी खाई में जा गिरी। हादसा होते ही चीख पुकार सुन कर आस पास के लोग मौके पर पहुंचे व पुलिस को सूचित किया।  पुलिस और सेना ने स्थानीय लोगों की मदद से बचाव राहत कार्य शुरू किया सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App