मिशन कश्मीर… धारा-370 हटाने पर झूमा ऊना

By: Aug 6th, 2019 12:22 am

शहर में जगह-जगह बांटी मिठाई; भाजपा कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़ जताई खुशी

दौलतपुर चौक -नगरपंचायत दौलतपुर चौक एवम इसके आसपास के क्षेत्र में लोग सोमवार सुबह टीवी से चिपके रहे, ताकि जम्मू-कश्मीर के बारे केंद्र सरकार द्वारा लिए जाने वाले निर्णय का हर अपडेट ले सकें। सोमवार सुबह 11 बजे जैसे ही धारा 370 एवं 35ए हटाने की घोषणा हुई तो लोग खुशी से झूम उठे। लोगों की खुशी का अनुमान इस तथ्य से लगाया जा सकता के लिए उक्त घोषणा होते ही लोगों के फोन दनदनाने लगे और सोशल मीडिया पर खूब संदेश शेयर किए जाने लगे। किसी ने लिखा कि सावन का महीना है, ऊपर से सोमवार तांडव तो होना ही था। किसी अन्य ने सोशल मीडिया ने लिखा कि सावन माह के पहले सोमवार को चंद्रयान, दूसरे सोमवार को तीन तलाक और तीसरे सोमवार को धारा 370 हटाकर एक देश, एक निशान और एक विधान लागू करके कंेद्र सरकार ने देश को गौरवान्वित किया है। स्थानीय विधायक राजेश ठाकुर ने केंद्र सरकार के निर्णय ओर खुशी जाहिर की और इसे ऐतिहासिक निर्णय करार देते हुए इसे देश के गौरव के साथ जोड़ा। इसके लिए उन्होंने तमाम गगरेट विधानसभा क्षेत्र वासियों की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ग्रहमंत्री अमित शाह का सहित केंद्र सरकार का धन्यवाद किया। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुशील कालिया ने नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर को अलग राज्य का दर्जा व लददाख को कंेद्र शासित प्रदेश बनाए जाने के फैसले को अविस्मरणीय और साहसिक करार देते हुए खुशी जाहिर की और कहा डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि दी गई है। उन्होंने कहा कि इस फैसले से देशद्रोही और मौकापरस्त ताकतों पर  लगाम लगेगी। उद्योगपति राजेश डोगरा ने कहा कि मोदी शाह की जोड़ी का कोई जवाब नहीं है और अब धार्मिक उन्माद फैलाने वालों की राजनीतिक दुकानदारी भी बंद होगी। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में अब देश  के अन्य राज्यों की तरह सुशासन और विकास की राह पर चलेगा। पूर्व पार्षद सुशील कुमार, नपं चेयरपर्सन बबिता रानी, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष नरेश शर्मा, पार्षद रजनीश शोंकि, धर्मजीत सिंह, केवल राणा, पंकज शर्मा, रेखा रानी, कृष्णा पठानिया, आईटी सेल के अनिल डढवाल, भाजयुमो अध्यक्ष अजय ठाकुर, रोहित ठाकुर, संजीव संधू, रजत कुमार इत्यादि ने भी इसे मोदी सरकार की उपलब्धि बताते हुए कहा कि उक्त फैसला आतंकवाद के खात्मे हेतु अंतिम कील साबित होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App