मीट की दुकानों पर गिरेगी गाज

By: Aug 18th, 2019 12:02 am

चंडीगढ़ में स्वच्छता समिति की बैठक में लिया गया निर्णय, आवारा पशुओं को मिलेगा ठिकाना

चंडीगढ़  – चंडीगढ़ नगर निगम अनधिकृत मीट की दुकानों की जांच करेगा व उन्हें सड़कों के किनारों से हटाएगा। यह निर्णय निगम की स्वच्छता कमेटी की बैठक में लिया गया। इसके अतिरिक्त कमेटी ने दैनिक आधार पर बागवानी के कचरे को साफ  करने का भी निर्णय लिया। बैठक में सदस्यों का मानना था कि घरों के पीछे की लेन की जांच की जानी चाहिए और दैनिक आधार पर वहां से कचरा उठाया जाना चाहिए। सदस्यों का मानना था कि सड़क व मैदानों में घास को नियमित रूप से काटा जाना चाहिए। बैठक में सदस्यों ने संबंधित अधिकारियों को सार्वजनिक स्थलों पर रखे डस्टबिनों की सफाई प्रतिदिन करने के भी निर्देश दिए। बैठक में निर्णय लिया गया कि कचरा संबंधी समस्या की जांच के लिए वार्ड वार स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।  सदस्यों का मानना था कि कचरा उपनियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कारवाई की जानी चाहिए। सामुदायिक केंद्र  रामदरबार के पास गाय के गोबर को साफ करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारी को दिए गए। इस दौरान कमेटी ने आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए दो वाहनों को खरीदने का भी निर्णय लिया। ट्रायल के आधार पर जानवरों को पकड़ने के लिए ट्रैंक्विलाइजर गन खरीदना, स्वच्छ सर्वेक्षण की रैंकिंग बढ़ाने के लिए पूरे शहर में लगातार सफाई अभियान चलाना, स्कूलों और कॉलेजों में स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान नियमित रूप से आयोजित करने का निर्णय भी बैठक में लिया गया। यह बैठक में चेयरमैन शक्तिप्रसाद देवशाली की अध्यक्षता में हुई और इसमें हरदीप सिंह, भरत कुमार, महेश इंदर सिंह, हीरा नेगी,  रविंदर कौर और निगम संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App