मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

शिमला -राजकीय महाविद्यालय संजौली में स्वर्ण जयंती के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर एनएसयूआई ने मुख्यमंत्री के समक्ष मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। एनएसयूआई ने बताया कि कालेज को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बने लगभग दस साल होने को हैं लेकिन अभी तक कालेज मंे छात्राओं के  लिए होस्टल की व्यवस्था नहीं है, जिससे छात्राओं को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि कालेज में 1400 छात्राएं हैं, लेकिन होस्टल न होने से छात्राओं को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। ऐसे में एनएनयूआई ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि कालेज में छात्राओं को जल्द होस्टल की सुविधा दी जानी चाहिए। साथ ही कालेज में पार्किंग की उचित व्यवस्था नहीं है। पार्किंग की समस्या को दूर किया जाना चाहिए। छात्र संघ चुनाव बहाल किए जाने चाहिएं। एनएसयूआई ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है।