मेक इन इंडिया होगा और मजबूत

By: Aug 18th, 2019 12:03 am

राजनाथ सिंह ने रक्षा खरीद प्रक्रिया की समीक्षा के लिए बनाई समिति

नई दिल्ली – रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ‘मेक इन इंडिया’ को और मजबूत करने के लिए रक्षा खरीद प्रक्रिया की समीक्षा के लिए एक समिति को मंजूरी दी है। श्री सिंह ने रक्षा खरीद प्रक्रिया (डीपीपी) 2016 और रक्षा अधिप्राप्ति नियमावली (डीपीएम) 2009 की समीक्षा के लिए महानिदेशक (अधिग्रहण) की अध्यक्षता में एक समिति के गठन को मंजूरी दी है। यह समिति प्रक्रियाओं को संशोधित करेगी और निर्धारित लक्ष्य के साथ प्रक्रियाओं को व्यवस्थित करेगी। इस समिति को अपनी सिफारिशें पेश करने के लिए छह महीने का समय दिया गया है। बताया जा रहा है कि डीपीपी 2016 और डीपीएम 2009 ही इस तरह के संशोधन के कारण रहे हैं। प्रक्रियाओं को व्यवस्थित करने से सामान के अधिग्रहण से लेकर लाइफ साइकल सपोर्ट तक निर्बाध प्रवाह सुनिश्चित होगा और सरकार की मेक इन इंडिया पहल मजबूत होगी। महानिदेशक (अधिग्रहण) के अलावा 11 अन्य सदस्य भी इस इस उच्च-स्तरीय समिति का हिस्सा होंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App