मेडिकल कालेज-होस्टल में होगी गश्त

By: Aug 22nd, 2019 12:21 am

एंटी रैगिंग कमेटी ने इंतजामों को जांचने के बाद लिया फैसला, स्टाफ के बनाए जाएंगे आई कार्ड

हमीरपुर -डा. राधाकृष्णन राजकीय मेडिकल कालेज हमीरपुर में एबीबीएस कक्षा का दूसरा सत्र बैठने के बाद किए गए इंतजामों का निरीक्षण करने के बाद एंटी रैगिंग कमेटी की बैठकहुई। यह बैठक कालेज के प्रिंसीपल डा. अनिल चौहान की अध्यक्षता में हुई। इसमें कमेटी के सभी सरकारी तथा गैर सरकारी सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में निर्णय लिया गया कि होस्टल में कार्यरत स्टाफ  तथा वर्कर्ज का नियमित रूप से मेडिकल चैकअप किया जाएगा। पुलिस तथा एमसी से उनके पहचान पत्र की पुष्टि तथा सत्यापन को भी अनिवार्य बनाया गया है। प्रथम वर्ष एमबीबीएस छात्रों को साइकॉलोजिस्ट द्वारा जागरूक किया जाएगा। इसके अलावा मासिक आधार पर एंटी रैगिंग दस्तों का गठन किया जाएगा और पीटीए, सीएसए तथा मैंटरिंग सैल गठित करने का भी बैठक में निर्णय लिया गया। बैठक में बताया गया कि गत माह आयोजित की गई  एंटी रैंगिंग कमेटी की बैठक में जो निर्णय लिए गए थे, उनके अनुसार मेडिकल कालेज के सभी प्रशासनिक तथा शैक्षिक खंडों, अस्पताल तथा होस्टलों में विभिन्न स्थानों पर एंटी रैंगिग से संबंधित साइन बोर्ड स्थापित कर लिए गए हैं। इन साइन बोर्ड पर एंटी रैगिंग अधिनियम से संबंधित प्रावधान, हिदायतें तथा संपर्क सूचनाएं प्रकाशित कर दी गई हैं। बैठक में कहा गया कि कालेज में प्रथम वर्ष तथा द्वितीय वर्ष के एमबीबीएस छात्रों से उनके माता-पिता अथवा संरक्षक द्वारा हस्ताक्षरयुक्त एंटी रैगिंग शपथ पत्र लेना सुनिश्चित किया जाए। प्रथम वर्ष के एमबीबीएस छात्र-छात्राओं के होस्टलों में एंटी रैगिंग अधिनियम के प्रावधानों को लेकर साइनेज तथा साइरन इत्यादि की स्थापना की जा चुकी है। बैठक में कहा कि सत्र के शुरू के महीनों में मेडिकल कालेज, अस्पताल तथा छात्रावास परिसर में नियमित रूप से पुलिस गश्त लगाई जाए। मेडिकल कालेज, अस्पताल, होस्टल तथा जरूरत के अनुसार अन्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे भी स्थापित किए गए हैं। एंटी रैगिंग कमेटी की अगली मासिक बैठक 20 सितंबर को आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर संस्थान  के संयुक्त निदेशक राकेश शर्मा, एंटी रैगिंग कमेटी की सदस्य सचिव डा. प्रियंका डांगरी, चिकित्सा अधीक्षक डा. अनिल वर्मा, डा. राम स्वरूप, डा. मिन्नी वर्मा, अरुण कतना, जगमोहन तथा अधिवक्ता नील कमल  के अतिरिक्त कमेटी के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App