मेहरचंद कालेज में छात्राओं  को जानकारी

चंडीगढ़  – मेहरचंद महाजन डीएवी कालेज फॉर वूमन चंडीगढ़ की स्वच्छता कमेटी ने स्वस्थ जीवन शैली-स्वच्छता प्रबंधन तकनीकों की भूमिका पर एक बातचीत सत्र आयोजित किया गया, जिसका संचालन फोर्टिस हेल्थ केयर लिमिटेड, मोहाली के रीजनल ट्रेनिंग हेड (नार्थ ईस्ट जोन) डा. जसप्रीत अहलूवालिया ने किया। शारीरिक, मानसिक और सामाजिक स्वास्थ की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने व्यक्तिगत स्वच्छता के तरीकों से छात्राओं को अवगत कराया। मानसून के मौसम में स्वच्छता पर विशेष ध्यान देते हुए उन्होंने छात्राओं को निरंतर पानी पीते रहने और घर पर बने भोजन को ही ग्रहण करने की सलाह दी। इस मौके पर छात्राओं ने उनसे प्रश्र भी पूछे। इस मौके पर उन्होंने हाथ की सफाई और बीस सेकंड तक हाथ धोते रहने के नियम का भी कड़ाई से पालन करने की सलाह दी। इस अवसर पर कालेज की एनवायरनमेंट कमेटी ने एक अभियान के तहत पौधारोपण के द्वारा पर्यावरण संरक्षित करने का संदेश दिया। वहीं इस मौके पर फैकल्टी सदस्यों एवं छात्राओं को औषधीय गुणों वाले पौधे-जैसे स्टीविया, कलमेघ, तुलसी, अकरकरा, ब्राह्मी व इलायची आदि वितरित किए गए। कालेज की प्रिंसिपल डा. निशा भार्गव ने स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति छात्राओं की सजगता बढ़ाने के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इस व्यापक परिदृश्य में एमसीएम ने बेहतर भविष्य के लिए सस्टेनेबल प्रेक्टिसेज को आगे बढऩे के लिए निरंतर प्रयास किया है।