मेहरचंद महाजन कालेज में छात्राओं को जानकारी

By: Aug 17th, 2019 12:02 am

चंडीगढ़- मेहरचंद महाजन डीएवी कॉलेज फॉर वीमेन के डिपार्टमेंट ऑफ फूड साइंस ने सुरक्षित एवं पौष्टिक आहार (एसएनएफ ) फेलोशिप प्रोग्राम पर एफएसएसए आईए सीआईआई एवं जीएसके के सहयोग से एक बातचीत सत्र आयोजित किया जिसका मुख्य उद्देश्य एसएनएफ फेलोस के बारे में सजगता फैलाना है।  एसएनएफ,  एफएसएसएआई की पहल से सुरक्षित आहार, स्वच्छता और स्वास्थवर्धक आहार को स्कूल के विद्यार्थियों, अन्य छात्र-छात्राओं के बीच तथा उनके सामाजिक एवं व्यवहारपरक बदलाव को आगे बढ़ने के लक्ष्य को लेकर चलता है। इस अवसर पर पीजीआई चंडीगढ़ के स्कूल ऑफ कम्युनिटी मेडिसीन के डिपार्टमेंट ऑफ़ पब्लिक हेल्थ के प्रोफेसर अमरजीत सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे।  सीआईआईए चंडीगढ़ की सलाहकार  राधा जोशी ने एसएनएफ फेलोशिप प्रोग्राम के बारे में प्रतिभागियों को बताया। फूड सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन, चंडीगढ़ के डेजिगनेटेड ऑफिसर कम लाइसेंसिंग अथॉरिटी हरजिंदर सिंह ने खाद सुरक्षा के मार्गदर्शकों सबको बताया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App