मैड़ी में मिली सड़ी-गली लाश

पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेजा शव, मामला दर्ज कर शुरू की छानबीन

अंब -धार्मिक स्थल मैड़ी में एक 36 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया है। पुलिस ने इस संबंध में विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार रविवार को धौलाधार धार्मिक स्थल के कर्मचारी एक नाले की साफ-सफाई कर रहे थे, तो उन्होंने वहां पर पानी के चौबे में नग्नावस्था में गली-सड़ी लाश देखी। उसके बाद धार्मिक स्थल के प्रबंधकों ने उक्त घटना की पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। शव करीब दस दिन पहले का लग रहा है। क्यास लगाया जा रहा है कि रखड़ पूर्णिमा के दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते कोई पड़ोसी राज्य का श्रद्धालु भूलवंश चरणगंगा को जाते समय यहा पर दुर्घटना का शिकार हो गया हो। दस दिन से अधिक समय तक शव पानी में पड़ा रहने के कारण उसके शरीर की चमड़ी भी उतरनी शुरू हो गई है। मैड़ी में बरामद हुआ शव एक मर्डर है या फिर कोई अन्य कारण, इसका पता तो पोस्टमार्टम या फिर पुलिस की जांच के बाद ही पता चल पाएगा। डीएसपी मनोज जम्वाल ने बताया कि धार्मिक स्थल मैड़ी में चरणगंगा मार्ग के साथ एक लाश मिली है। शव की कोई शिनाख्त नहीं हो पाई है। मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए ऊना अस्पताल भेज दिया गया है।