मैदान में पसीना बहा रहे 784 खिलाड़ी

By: Aug 23rd, 2019 12:20 am

जोगिंद्रनगर स्कूल में जिला स्तरीय खेलें शुरू, पहले दिन औट ने जीती ट्राफी

जोगिंद्रनगर – जिला की अंडर-14 लड़कों की जिला स्तरीय स्कूली वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता गुरुवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) जोगिंद्रनगर में शुरू हुई। चार दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में जिला मंडी के 22 शिक्षा खंडों के 784 स्कूली खिलाड़ी और लगभग 150 ऑफिशियल भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता का शुभारंभ उच्च शिक्षा उपनिदेशक मंडी अशोक शर्मा ने ध्वजारोहण व मार्चपास्ट की सलामी लेकर किया। इस प्रतियोगिता का समापन 25 अगस्त को जोगिंद्रनगर के विधायक प्रकाश राणा करेंगे। इससे पहले इस प्रतियोगिता के संयोजक एवं प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) जोगिंद्रनगर प्रकाश चंद राठौर ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और खेल आयोजन के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चार दिन तक चलने वाली इस वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में जिला मंडी के 22 शिक्षा खंडों के लगभग 784 स्कूली खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता के शुभारंभ पर आयोजित भव्य मार्चपास्ट में शिक्षा खंड औट पहले स्थान पर, जबकि द्रंग-एक शिक्षा खंड दूसरे स्थान पर रहा। मुख्यातिथि ने विजेता व उपविजेता मार्चपास्ट की टीमों को ट्रॉफी प्रदान कर पुरस्कृत किया। इस दौरान विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य, अध्यापक सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App