मैदान में 354 छात्राएं

By: Aug 18th, 2019 12:15 am

घाड़जरोट स्कूल में अंडर-19 लड़कियों की खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज

नगरोटा सूरियां -राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल घाड़जरोट में तीन दिवसीय खंड स्तरीय अंडर-19 लड़कियों की खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ शनिवार को जवाली के विधायक अर्जुन ठाकुर ने वालीबाल से किया। खेलकूद प्रतियोगिता में जवाली खंड के 25 स्कूलों के 354 खिलाड़ी बच्चे भाग ले रहे हैं। खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए विधायक अर्जुन ठाकुर ने खिलाड़ी बच्चों से आह्वान किया कि खेल को खेल भावना से खेलें और खेलों के दौरान अनुशासन को बनाए रखें। उन्होंने सभी स्कूलों के प्रिंसीपलों व मुख्याध्यापकों से भी अनुरोध किया खिलाड़ी लड़कियों की सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जाएं और इनके लिए अच्छी भोजन व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि बच्चों की सुरक्षा के बारे किसी भी तरह की शिकायत बर्दाश्त नहीं कि जाएगी और कोताही बरतने वाले शिक्षक व प्रिंसीपल पर कड़ी करवाई की जाएगी। इससे पहले विधायक ने अढ़ाई-अढ़ाई लाख रुपए लागत से स्कूल परिसर में लगाए बिजली चालित हैंडपंप व स्कूल मंच का उद्घाटन किया। इस अवसर विधायक अर्जुन ठाकुर ने स्कूल के खेल मैदान के निर्माण के लिए जल्दी राशि उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। सांस्कृतिक प्रस्तुति देने वाले बच्चों को गयारह हजार रुपए विधायक निधि से देने की घोषणा की। स्कूल के प्रधानाचार्य सूरम सिंह राणा ने विधायक को विश्वास दिलवाया की खिलाड़ी लड़कियों की सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। इस अवसर पर जवाली खंड के सभी स्कूलों के मुखिया, खब्बल पंचायत प्रधान धीरज अत्री, नगरोटा सूरियां पंचायत उपप्रधान सुखपाल गोगी, घनश्याम सम्याल, स्कूल के एसएमसी प्रधान सुरेश कुमार भी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App