मैहली में मकान पर गिरा डंगा

शिमला—शिमला में लगातार हो रही बारिश ने तबाही मचानी शुरू कर दी है। भारी बारिश से कई स्थानों पर भू-स्खलन होने लगा हैै, जो मकानों के लिए खतरा बनने लगा है। शिमला के मैहली में गुरुवार सुबह के समय एक मकान पर डंगा गिर गया। डंगा गिरने से मकान श्रतिग्रस्त हो गया। डंगे का सारा मलबा मकान पर गिरा है। इतना ही नहीं कुछ मलबा मकान के अंदर तक पहुंच गया है। पत्थरों के मकान पर गिरने से मकान को काफी नुकसान पहुंचा। मकान मालिक का कहना है कि सड़क और उसके घर के ऊपर बने मकानों का पानी भी उसी के खेत की तरफ आता था और इस डंगे में पहले ही दरारें आई हुई थीं और बुधवार रात को भी डंगे का कुछ हिस्सा नीचे आ गया था वहीं सुबह आठ बजे सारा डंगा नीचे आ गया, जिससे मकान को काफी नुकसान हुआ है। इस हादसे से मकान में पांच लाख  नुकसान बताया जा रहा है। मकान मालिक महेंद्र सिंह का कहना है कि पांच साल पहले यह डंगा लगाया गया था और बुधवार रात से ही ढंगे का कुछ हिसा नीचे आ गया था और गुरूवार सुबह आठ बजे के करीब सारा डंगा नीचे मकान पर आ गया, जिससे पत्थरों ओर मलबे से मकान को काफी नुकसान हुआ है और मलबा भी अंदर आ गया है। उन्होंने कहा कि डंगे में हल्की दरारें पहले ही आई थीं लेकिन यह डंगा गिर जाएगा इसका अंदाजा नहीं था इस हादसे से उनका करीब पांच लाख का नुकसान हुआ है।

डंगा गिरने से भवन को खतरा

शिमला के विकासनगर में डंगा गिरने से मकान को खतरा पैदा होे गया हैै। भवन मालिक के मुुताबिक उनके मकान के आगे जमीन मालिक द्वारा डंगा लगाया जा रहा था, जो बारिश के कारण गिर गया है। डंगा गिरने से मकान को खतरा पैदा हो गया है। भारी बारिश में मकान को कभी भी खतरा पैदा हो सकता है।