मॉनसून सत्र के लिए सरकार तैयार

सचिवालय में चल रहा व्यस्तता का दौर, सवालों के जवाब ढूंढने में जुटे अधिकारी-कर्मचारी

शिमला – सोमवार से शुरू हो रहे विधानसभा के मॉनसून सत्र के लिए सरकार तैयार है। नौकरशाह, विधायकों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब ढूंढने में जुटे हैं, जिसके चलते महकमों और सचिवालय में खूब व्यस्तता का दौर चल रहा है। सचिवालय में विधायकों के सवालों को चरणबद्ध ढंग से लिया जा रहा है। विधानसभा सचिवालय ने जो सवाल भेजे हैं, उन पर संबंधित विभाग जवाब जुटाकर उसे विभागीय सचिवों को भेज रहे हैं। अलग-अलग दिनों में लगने वाले सवालों को उसी क्रम में जुटाया जा रहा है, जिससे किसी तरह की कोई गफलत न हो। इसके अलावा कुछ संशोधित विधेयक भी सरकार ने लाने हैं, जिनकी भी तैयारी चल रही है। सोमवार को सरकार की कैबिनेट की बैठक भी प्रस्तावित है, जिसमें विधानसभा में लाए जाने वाले प्रारूपों पर चर्चा की जाएगी। मॉनसून सत्र में इस बार 11 बैठकों का आयोजन किया जाना है, क्योंकि सत्र लंबा है, लिहाजा सरकार की तैयारी भी ज्यादा चाहिए इसलिए अधिकारी जोर-शोर से इस काम में जुटे हैं। सदन में सरकार, विपक्ष को उनके सवालों पर करारा जवाब देगी, इसकी तैयारी हो रही है। बता दें कि जो अधिकारी अवकाश पर भी उनको भी काम पर बुला लिया गया था, वहीं जिनके तबादले मुख्य सीटों से हुए हैं, उनको भी फिलहाल विधानसभा सत्र तक रोक दिया गया है। रविवार शाम तक विधानसभा सचिवालय को 19 अगस्त को सदन में होने वाली कार्रवाई की पूरी रिपोर्ट भेज दी जाएगी और इसके साथ 20 अगस्त का काम होगा। इस तरह से हर दिन चरणबद्ध ढंग से सचिवालय से सूचनाएं उपलब्ध करवाई जाती रहेंगी, क्योंकि अब ई-विधान से ही पूरा काम किया जाता है, लिहाजा सूचनाओं के आदान-प्रदान में समय नहीं लगता। ऑनलाइन ही सभी सूचनाओं का जवाब भेज दिया जाता है, जिससे काफी ज्यादा आसानी यहां प्रशासनिक मशीनरी को हो गई है। ई-विधान की वजह से खर्चा भी कम हो गया है, वहीं अधिकारियों व कर्मचारियों को भी विधानसभा सचिवालय के चक्कर नहीं काटने पड़ते।

पहले बुलाई विधायकों की बैठक

भाजपा ने सोमवार को सुबह अपने विधायकों की बैठक बुलाई है, जिसमें सदन के भीतर की रणनीति बनेगी। वहीं, कांगे्रस ने रविवार शाम को ही अपनी विधायक दल की बैठक बुलाई है। कांग्रेस पार्टी सरकार के खिलाफ मुद्दों पर चर्चा करेगी। कांग्रेस विधायक दल की बैठक होलीडे होम में होगी।