मोदी ने जेटली के परिजनों से मिलकर जताई संवेदना

By: Aug 27th, 2019 12:06 pm
 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत अरुण जेटली के निवास स्थान पर जाकर श्रद्धांजलि दी और परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। श्री मोदी ने श्री जेटली के कैलाश कॉलाेनी स्थित आवास पर पहुंचकर पहले दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद प्रधानमंत्री ने श्री जेटली की पत्नी, पुत्र और बेटी से मिलकर इस दुख की घड़ी में गहरी संवेदना व्यक्त की। श्री जेटली का शनिवार को लंबी बीमारी के बाद दिल्ली के एम्स में निधन हो गया था। श्री जेटली के निधन के समय श्री मोदी तीन देशों के विदेश यात्रा के तहत सऊदी अरब में थे और उनके परिवार से टेलिफोन पर बातचीत कर अपनी संवेदना जताई थी। दिवंगत नेता के परिवार ने प्रधानमंत्री से अपनी यात्रा जारी रखने का अनुरोध किया था और श्री मोदी पूर्व केंद्रीय मंत्री के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सके थे। श्री मोदी तीन देशों की अपनी यात्रा पूरी कर सोमवार की मध्य-रात्रि को दिल्ली वापस लौटे हैं। श्री मोदी ने बहरीन यात्रा के दौरान भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए श्री जेटली को याद कर कहा था, “मेरा दोस्त अरुण चला गया।” प्रधानमंत्री के श्री जेटली के आवास पर जाने से पहले भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह वहां गये और श्री जेटली के परिवार वालों से मुलाकात कर अपनी संवेदना जताई। 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App