मोदी पर नरम पड़ी कांग्रेस

By: Aug 24th, 2019 12:06 am

जयराम, सिंघवी के बाद बोले थरूर, खलनायक की तरह न करें पेश

तिरुवनंतपुरम – एक के बाद एक कांग्रेस के तीन बड़े नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खलनायक की तरह पेश करने को गलत बताया है। सीनियर कांग्रेस नेता जयराम रमेश के बाद अभिषेक मनु सिंघवी और फिर शशि थरूर ने कहा है कि पीएम मोदी को खलनायक की तरह पेश करना गलत है और ऐसा करके विपक्ष एक तरह से उनकी मदद करता है। शशि थरूर ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगर अच्छा काम करते हैं तो उसकी प्रशंसा होनी चाहिए। इससे जब पीएम मोदी गलती करेंगे तो हमारी आलोचना को विश्वसनीयता मिलेगी। मैं इस बात का स्वागत करता हूं कि विपक्ष के अन्य नेता भी उसी विचार को मानने लगे हैं, जिसे मैंने पहले कहा था। बता दें कि सीनियर कांग्रेस नेता जयराम रमेश के बाद अभिषेक मनु सिंघवी ने भी कहा है कि पीएम मोदी को खलनायक की तरह पेश करना गलत है और ऐसा करके विपक्ष एक तरह से उनकी मदद करता है। सिंघवी ने रमेश के बयान का हवाला देते हुए ट्वीट किया कि मैंने हमेशा कहा है कि मोदी को खलनायक की तरह पेश करना गलत है। सिर्फ इसलिए नहीं कि वह देश के प्रधानमंत्री हैं, बल्कि ऐसा करके एक तरह से विपक्ष उनकी मदद करता है। सिंघवी ने कहा कि काम हमेशा अच्छा, बुरा या मामूली होता है। काम का मूल्यांकन व्यक्ति नहीं, बल्कि मुद्दों के आधार पर होना चाहिए। जैसे उज्ज्वला योजना कुछ अच्छे कामों में एक है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App