यूएई में प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान से बौखलाया पाक

By: Aug 26th, 2019 12:09 am

इस्लामाबाद -जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को खत्म किए जाने के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। पाकिस्तान के मंत्री फर्जी खबरें फैला रहे हैं तो उनके विदेश मंत्री और प्रधानमंत्री कश्मीर को लेकर दुनियाभर के नेताओं से बात कर रहे हैं। पाकिस्तान यह दिखाने की कोशिश कर रहा है कि कश्मीर के लोगों के साथ बड़ा अन्याय हो रहा है। उसने संयुक्त राष्ट्र का भी दरवाजा खटखटाया, लेकिन हर जगह दोटूक जवाब मिला। अब पड़ोसी मुल्क यूएई द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किए जाने से चिढ़ गया है। पाकिस्तानी सेनेट के अध्यक्ष सादिक संजरानी ने यूएई की अपनी निर्धारित यात्रा ही रद्द कर दी। दुनिया के कई मुस्लिम देशों ने आतंकवाद के मुद्दे पर भारत का समर्थन किया है। पीएम मोदी को बहरीन ने भी सम्मानित किया है। यह सब पाकिस्तान को रास नहीं आ रहा है। एक अखबार ने सूत्रों के हवाले से कहा कि यूएई में सेनेट के चेयरमैन की यात्रा से कश्मीरी लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचेगी, इसलिए उन्होंने अपने और एक संसदीय प्रतिनिधिमंडल के दौरे को रद्द करने का फैसला किया है। पांच अगस्त को भारत द्वारा जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद से नई दिल्ली और इस्लामाबाद के बीच तनाव काफी बढ़ गया है। फ्रांस, संयुक्त अरब अमीरात और बहरीन तीन देशों के दौरे पर निकले मोदी शुक्रवार को आबूधाबी पहुंचे थे। भारतीय प्रधानमंत्री को शनिवार को यूएई के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ जायेद’ से सम्मानित किया गया। पूर्व में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को इस सम्मान से नवाजा जा चुका है।

बहरीन में भी नवाजे

मनामा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बहरीन में दि किंग हमाद ऑर्डर ऑफ दि रेनेसां से सम्मानित किया गया। उन्होंने बहरीन के शाह हमाद बिन इसा अल खलीफा के साथ विभिन्न द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर बातचीत की। प्रधानमंत्री मोदी की बहरीन की यात्रा इसलिए भी महत्त्वपूर्ण है, क्योंकि इस देश की यात्रा करने वाले वह पहले भारतीय प्रधानमंत्री है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक ट्वीट में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को दि किंग हमाद ऑर्डर ऑफ द रेनेसां से सम्मानित किया गया। इसकी घोषणा बहरीन के शाह द्वारा की गई थी। पीएम मोदी ने यह सम्मान मिलने पर कहा कि मैं दि किंग हमाद ऑर्डर ऑफ दि रेनेसां पाकर बहुत सम्मानित और भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं। मैं मेरे लिए और मेरे देश के लिए आपकी मित्रता से भी उतना ही सम्मानित महसूस कर रहा हूं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App