रकार की घोषणाओं से शेयर बाजार में उत्साह, सेंसेक्स 662 और निफ्टी 171 अंक उछला

By: Aug 26th, 2019 12:22 pm

एफपीआई को राहत देने और आर्थिक वृद्धि को गति देने के लिए सरकार की ओर से उठाए गए कदमों से निवेशक उत्साहित हैं और शेयर बाजार आज बड़े उछाल के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 662.97 अंकों की बढ़त के साथ 37,363.95 पर खुला तो नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 170.65 अंक उछलकर 11000.30 पर खुला। 
हालांकि कुछ देर बाद उछाल में कुछ कमी आई। सुबह 9:45 बजे सेंसेक्स 159.82 अंकों की तेजी के साथ 36,860 पर कारोबार कर रहा था तो निफ्टी 30.65 अंक ऊपर 10,860 पर था। विदेशी निवेशकों की मांग को ध्यान में रखते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) पर लगाए गए सरचार्ज को वापस ले लिया। इस सरचार्ज को इस साल जुलाई में पेश बजट में लगाया गया था। इसके बाद से एफपीआई ने जुलाई और अगस्त में घरेलू शेयर बाजारों से 3.4 अरब डॉलर यानी 24,500 करोड़ रुपये की निकासी की थी। इस निकासी से रुपये पर भी काफी दबाव बढ़ गया और पिछले हफ्ते यह डॉलर के मुकाबले 72 के स्तर तक नीचे चला गया। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App