रक्षाबंधन के दिन लाखों के गहने साफ

सेक्टर-40 डी में तीन मकानों के ताले टूटे, पीडि़तों ने दर्ज करवाए केस

चंडीगढ़ – स्वतंत्रता दिवस को लेकर पुलिस मुस्तैदी के बीच चोरों सेक्टर-40 डी स्थित तीन मकानों का ताला तोड़कर डेढ़ लाख कैश, सोने-चांदी के गहने सहित अन्य सामान चोरी कर फरार हो गए। वारदात करने वाला संदिग्ध आरोपित घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। पुलिस की प्राथमिक जांच और सीएफएसएल टीम ने सैंपल जब्त किए हैं। सूत्रों की माने तो सेक्टर-39 थाना पुलिस सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीर के आधार पर संदिग्ध को राउंडअप कर पूछताछ में लगी है। जल्द ही आरोपित की गिरफ्तारी हो सकती है। सेक्टर-40डी स्थित मकान में रहने वाली राधा गुप्ता ने शिकायत दी। वह वेरका मिल्क प्लांट में जॉब करती है। उन्होंने बताया कि घर का लॉकर तोड़ने के बाद अंदर का बॉक्स कटर से काटकर डेढ़ लाख कैश, 50 ग्राम सोने की ज्वेलरी, 10 ग्राम चांदी की ज्वैलरी, तीन महंगी कलाई घड़ी और पासपोर्ट चोरी कर फरार हो गए। चोरी की दूसरी शिकायत में बीपी अरोड़ा ने बताया कि उनके घर से चांदी के 20 ग्राम गहने चोरी हुए हैं। उसी लाइन में रहने वाले नरेश पवार ने चोरी की तीसरी शिकायत दर्ज करवाई। उन्होंने बताया कि आरोपित घर से 20 ग्राम चांदी के गहने और कलाई घड़ी लेकर फरार हो गए।

चोरों ने दोपहर को उड़ाया सामान

सीसीटीवी कैमरे में कैद दोनों आरोपित 1ः20 घर के अंदर जाकर वारदात करने के बाद कपड़े में सारा सामान बांधकर निकलते दिख रहे हैं। राधा गुप्ता ने बताया कि वह राखी बांधने सेक्टर-22 स्थित बहन के घर गई थी। देर शाम सवा पांच बजे नीचे वाले मकान में रहने वाले व्यक्ति ने कॉल कर घटना की सूचना दी। वहीं खुड्डा लौहरा और मनीमाजरा में चोरी खुड्डा लौहरा निवासी सचिन शर्मा ने चोरी की शिकायत सारंगपुर थाना पुलिस में दर्ज करवाई। उन्होंने बताया कि आरोपित घर से सोने की ज्वेलरी, घर के सामान और अन्य सामान चोरी कर फरार हो गए। वहीं, मनीमाजरा स्थित शास्त्रीनगर निवासी गुड्डी ने आईटीपार्क थाना पुलिस ने चोरी की शिकायत दी। उन्होंने बताया कि उनके घर से काफी सामान चोरी हुआ है।